img-fluid

मस्क ने ट्विटर के बाद कोका-कोला और मैकडोनल्ड खरीदने की कही बात

April 28, 2022

वाशिंगटन। ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर लगातार सक्रिय हैं, उन्होंने ट्वीट कर अगली बार कोका-कोला (Coca-Cola) और मैकडॉनल्ड (McDonald’s) खरीदने की बात कही है। उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और री-ट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट के बाद देखने वाली बात यह होगी कि मस्क मजाक कर रहे हैं या यह वास्तविकता है? बता दें कि एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1892 में द कोका-कोला (Coca-Cola) कंपनी की स्थापना की थी और इसे एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित किया। वर्तमान में इसके सीईओ जेम्स क्विंसी हैं और इसका मुख्यालय अमेरिका के जॉर्जिया में है। कोका-कोला डेलावेयर जेनेरल कॉरपोरेशन कानून के तहत निगमित एक बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी है।


मस्क के ट्वीट को  लाखों लोगों ने किया लाइक्स
मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अब मैं कोका-कोला खरीदूंगा ताकि कोकीन डाल सकूं’। आधे घंटे में ही इस ट्वीट को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, मस्क जिस तरह से व्यापार जगत में कदम बढ़ा रहे हैं उससे  उद्योग जगत के कई महारथियों को आने वाले समय में चुनौती मिल सकती है।

मैकडॉनल्ड को लेकर मस्क का ट्वीट- सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता
कुछ ही देर बाद मस्क ने मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट साझा करते हुए मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं’ हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।

 

Share:

इस राज्‍य में कम हो सकती है पेट्रोल की कीमत, वित्त विभाग ने तैयार किया खाका

Thu Apr 28 , 2022
मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बुधवार को पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) पर लगे वैट टैक्स (VAT tax) की कटौती कर लोगों को राहत देने की गुजारिश की थी. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की इस अपील के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) का वित्त विभाग हरकत में आता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved