मुंबई। दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान के तलाक (AR Rahman) की खबर ने उनके फैंस को शॉक में डाल दिया। एआर रहमान (AR Rahman) तीन बच्चों के पिता हैं और 29 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद वह अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने जा रहे हैं। सायरा बानो की वकील द्वारा दिए गए एक बयान के बाद यह खबर सामने आई और पता चला कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। दोनों के बीच सामंजस्य ना बैठ पाना और मानसिक असंतुलन को इस तलाक की वजह बताया गया है। लेकिन लोगों को शॉकिंग बात यह लगी कि रहमान के तलाक की खबर आने के कुछ ही दिन बाद उनकी बेस म्यूजिशियन मोहिनी डे ने भी तलाक की अर्जी डाल दी।
View this post on Instagram
अफेयर की खबरों पर मोहिनी ने तोड़ी चुप्पी
इसके बाद से ही इंटरनेट पर रहमान और मोहिनी के अफेयर की खबरें उड़नी शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर हर जगह बस यही चर्चा थी कि रहमान अपनी पत्नी सायरा से अलग होकर शायद मोहिनी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहते हैं। हालांकि इसका ठोस प्रमाण किसी के पास नहीं था क्योंकि इस मुद्दे पर दोनों ही पक्ष खामोश थे। हालांकि रहमान के बच्चों ने और पत्नी ने इसे शर्मनाक जरूर कहा और इस तरह की फर्जी खबरें नहीं उड़ाने की अपील की। लेकिन अब इस पूरे मामले पर पहली बार रहमान की कथित गर्लफ्रेंड मोहिनी डे ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि रहमान उनके पिता की तरह हैं।
मोहिनी बोलीं रहमान मेरे लिए पिता की तरह
मोहिनी डे ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह किसी अपराध जैसा मालूम देता है जिस तरह मीडिया ने दो अलग-अलग घटनाओं को आपस में जोड़ा है। मैं रहमान सर के साथ 8.5 साल तक फिल्मों और टूर पर किए गए काम को मैं एक बच्ची के तौर पर देखती रही हूं और उसका बहुत सम्मान करती हूं।” मोहिनी ने लिखा कि मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि लोगों की सोच ऐसी है। एआर रहमान एक लीजेंड हैं और मेरे लिए पिता की तरह हैं। मेरे जिंदगी में बहुत से रोल मॉडल और फादर फिगर्स रहे हैं, जिन्होंने मेरी परवरिश और करियर में बहुत अहम भूमिका निभाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved