img-fluid

अफेयर की खबरों पर म्यूजिशियन ने तोड़ी चुप्पी, बोली-एआर रहमान पिता समान

November 26, 2024

मुंबई। दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान के तलाक (AR Rahman) की खबर ने उनके फैंस को शॉक में डाल दिया। एआर रहमान (AR Rahman) तीन बच्चों के पिता हैं और 29 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद वह अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने जा रहे हैं। सायरा बानो की वकील द्वारा दिए गए एक बयान के बाद यह खबर सामने आई और पता चला कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। दोनों के बीच सामंजस्य ना बैठ पाना और मानसिक असंतुलन को इस तलाक की वजह बताया गया है। लेकिन लोगों को शॉकिंग बात यह लगी कि रहमान के तलाक की खबर आने के कुछ ही दिन बाद उनकी बेस म्यूजिशियन मोहिनी डे ने भी तलाक की अर्जी डाल दी।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohini Dey (@dey_bass)


अफेयर की खबरों पर मोहिनी ने तोड़ी चुप्पी
इसके बाद से ही इंटरनेट पर रहमान और मोहिनी के अफेयर की खबरें उड़नी शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर हर जगह बस यही चर्चा थी कि रहमान अपनी पत्नी सायरा से अलग होकर शायद मोहिनी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहते हैं। हालांकि इसका ठोस प्रमाण किसी के पास नहीं था क्योंकि इस मुद्दे पर दोनों ही पक्ष खामोश थे। हालांकि रहमान के बच्चों ने और पत्नी ने इसे शर्मनाक जरूर कहा और इस तरह की फर्जी खबरें नहीं उड़ाने की अपील की। लेकिन अब इस पूरे मामले पर पहली बार रहमान की कथित गर्लफ्रेंड मोहिनी डे ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि रहमान उनके पिता की तरह हैं।



मोहिनी ने वीडियो संग लिखा लंबा चौड़ा कैप्शन
मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो बता रही हैं कि एआर रहमान उनके रोल मॉडल हैं और उनके पिता की तरह हैं। म्युजिशियन ने कहा कि उन दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए बहुत इज्जत है। मोहिनी डे ने अपनी पोस्ट में लोगों से अपील की है कि वो उनके प्रति दयालु रहें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। क्योंकि तलाक बहुत निजी मामला है और यह प्रक्रिया काफी तकलीफ देने वाली होती है। वीडियो साझा करने के साथ मोहिनी ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी इस वीडियो के साथ लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा- इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी सारी गलत जानकारी और कयासबाजी मेरे और रहमान सर के लिए फैली हुई है।

मोहिनी बोलीं रहमान मेरे लिए पिता की तरह
मोहिनी डे ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह किसी अपराध जैसा मालूम देता है जिस तरह मीडिया ने दो अलग-अलग घटनाओं को आपस में जोड़ा है। मैं रहमान सर के साथ 8.5 साल तक फिल्मों और टूर पर किए गए काम को मैं एक बच्ची के तौर पर देखती रही हूं और उसका बहुत सम्मान करती हूं।” मोहिनी ने लिखा कि मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि लोगों की सोच ऐसी है। एआर रहमान एक लीजेंड हैं और मेरे लिए पिता की तरह हैं। मेरे जिंदगी में बहुत से रोल मॉडल और फादर फिगर्स रहे हैं, जिन्होंने मेरी परवरिश और करियर में बहुत अहम भूमिका निभाई है।

Share:

महिलाओं के अपने ही बन रहे कातिल! हर दिन 140 को उतारा मौत के घाट: रिपोर्ट

Tue Nov 26 , 2024
नई दिल्ली: महिलाओं (Women) के लिए सबसे खतरनाक और असुरक्षित जगह उनका अपना घर (House) ही बनता जा रहा है. ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की दो एजेंसियों की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में हर दिन औसतन 140 महिलाओं और लड़कियों की हत्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved