ढाका। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बंगबंधु टी20 कप में अपने साथी खिलाड़ी नसुम अहमद को थप्पड़ मारने का प्रयास किया, जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में रहीम ने सोशल मीडिया पर अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांगी है।
बता दें कि, बेक्सिमको ढाका के कप्तान रहीम और नसुम, बारिसल के खिलाफ मैच में एक कैच को लपकने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच यह दोनो खिलाडी आपस में टकरा गए, जिसके बाद रहीम ने नसुम को थप्पड मारने की कोशिश की थी। हालांकि अंत में रहीम ने वह कैच लपक लिया था और ढाका ने वह मैच 09 रनों से अपने नाम किया।
ढाका के मैच जीतने के बाद, रहीम को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होने नसुम से माफी मांगी। रहीम ने एक लंबे संदेश के साथ इंस्टाग्राम पर नसुम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्सन में उन्होंने लिखा, “आधिकारिक तौर पर सबसे पहले मैं अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों से मैच के दौरान हुई घटना के बारे में माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने टीम के साथी नसुम को खेल के बाद पहले ही माफी मांग चुका था।”
उन्होने कहा, “मैं सर्वशक्तिमान से क्षमा चाहता हूं। मुझे हमेशा याद है कि मैं सबसे ऊपर एक इंसान हूं और मैंने जो किया है वह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं था। निकट भविष्य में मैं अल्लाह से वादा करता हूं कि इसे मैदान पर या मैदान के बाहर दोहराया नहीं जाएगा।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved