चंडीगढ़ (Chandigarh) । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Musewala) की हत्या के मामले में आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू (Gangster Deepak Tinnu) पर जेल के 3 कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं। खबर है कि पंजाब (Punjab) के गोइंदवाला जेल में गैंगस्टर के हमले में घायल लोगों को तारन तरण शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूसेवाला हत्याकांड में टीनू की गिरफ्तारी बीते साल अक्टूबर में हुई थी।
पंजाब पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
अक्टूबर में मानसा पुलिस की हिरासत से टीनू के फरार होने की मामले की जांच जारी है। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने टीनू और निलंबित पुलिस अधिकारी प्रीतपाल सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। मूसेवाला हत्याकांड के 24 आरोपियों में से एक टीनू सब इंस्पेक्टर सिंह की कस्टडी से भाग गया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मानसा पुलिस की तरफ से खुलासा किया गया है कि सिंह, टीनू को अपनी निजी कार में 1 अक्टूबर को सरकारी आवास पर लेकर गया था, जहां से गैंगस्टर कुछ अन्य लोगों की मदद से भाग निकला। 1 अक्टूबर 2022 को सिंह टीनू से हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रहे थे। उसी दौरान गैंगस्टर हिरासत से भाग निकला था। हालांकि, 20 अक्टूबर को ही दिल्ली पुलिस ने उसे अजमेर से तीन और शूटर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
चार्जशीट के अनुसार, टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरीया का साथी था। टीनू ने कथित तौर पर कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की बिश्नोई के साथ संपर्क साधने में मदद की थी। बराड़ को मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। मूसेवाला की बीते साल मई में मानसा गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved