नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (sidhu moosewala murder case) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मूसेवाला मर्डर केस (sidhu moosewala murder case) में अब पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी रविंदर सिंह उर्फ रिंदा (Terrorist Ravinder Singh alias Rinda) का नाम सामने आया है। मूसेवाला मर्डर केस में पुणे पुलिस की गिरफ्त में आए महाकाल ने पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं!
सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर महाकाल ने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के लिए काम करता है।
अब इस मामले की तार पाकिस्तान से भी जा जुड़ी है। जांच में जुटे अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा ने पाकिस्तानी जांच एजेंसी आईएसआई की मदद से इस हत्या की साजिश रची।
ISI के इशारे पर पंजाब में अस्थिरता की रिंदा साजिश रच रहा है. ISI के नापाक मंसूबे का जिम्मा आतंकी रिंदा ने लॉरेंस बिश्नोई को सौंपा है. मूसेवाला मर्डर केस में हुए इस खुलासे के बीच इंटरपोल ने खालिस्तान आतंकी रिंदा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में बैठकर भारत के ख़िलाफ़ साज़िशों का मकड़जाल तैयार करने वाला खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। रिंदा पाकिस्तान से ऑपरेट करता है और ISI उस जैसे खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन करती है।
बताया जा रहा है कि रिंदा के कहने पर लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला को मारने की साजिश रची तो आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई हरविंदर सिंह रिंदा का शूटर रह चुका है तो लॉरेंस बिश्नोई ने गोल्ड बरार को इस हत्याकांड को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी। जिसके कहने पर शार्प शूटर आए और सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी।
इसी वजह से अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि भारत मे सिख समुदाय को बांटने और अस्थिरता लाने के लिए पाकिस्तान की ISI के कहने पर ही रिंदा ने ये काम लॉरेन्स बिश्नोई को सौंपा होगा. संतोष जाधव को महाकाल से लॉरेंस बिश्नोई ने मिलवाया। महाकाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है. इस बीच रिंदा के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. हालांकि ये रेड कॉर्नर नोटिस पंजाब में खुफिया एजेंसी के मुख्यालय पर हमले और ड्रोन साजिश के मामले में हुआ है।
हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा पर पहले भी पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ाना देने का आरोप लगा है। वह पाकिस्तान में रहकर भारत के सिखों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए प्रेरित कर रहा है। दूसरी ओर कनाडा में छिपा सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पर पंजाब में कई मामले दर्ज हैं।
पंजाब की अदालत उसके खिलाफ वारंट तक जारी कर चुकी है। अब जब गोल्डी बराड़ और रिंदा के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है तो इन दोनों अपराधियों को कोई भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी गिरफ्तार कर सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved