लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वक्फ कानून (Waqf law) को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की घर से खींचकर निर्मम हत्या कर दी गई.
‘विपक्ष को सता रहा है डर’
उन्होंने CAA का जिक्र करते हुए कहा, ‘पूरी दुनिया में अगर हिंदू कहीं भी प्रताड़ित होता है तो वह भारत की ओर आएगा. लेकिन कांग्रेस-सपा और टीएमसी जैसी पार्टियों इसमें हमेशा बाधक रहे हैं. उन लोगों ने हमेशा इन लोगों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का काम किया है. उन्हें शरणार्थी के रूप में रखा, लेकिन बीजेपी ने उन्हें अपनाया है. ऐसे ही इन लोगों ने वक्फ संशोधन कानून में भी ये लोग हिंसा कर रहे हैं.’
‘अव्यवस्था पैदा करने की हो रही है कोशिश’
CM योगी ने कहा कि धमकी दी जा रही है, फिर अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि इन लोगों को भय है कि जो जमीन राजस्व में आएगी तो गरीबों को अस्पताल मिलेंगे. मेडिकल कॉलेज बनेंगे, शिक्षा के अच्छे केंद्र बनेंगे. जहां वंचितों को बच्चों को पढ़ने की अच्छी सुविधा मिलेगी. इस लिए ये लोग इस कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं.
मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत
दरअसल, बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई, उपद्रवियों ने कई इलाकों में पथराव-आगजनी की, ट्रेनें रोकीं और पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया. हिंसा में अब तक 3 की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने उपद्रवियों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved