img-fluid

पत्नी से अवैध संबंध के शक में कर दी हत्‍या, युवक को बहाने से घर बुलाकर कल्हाड़ी से काटा

April 20, 2023

इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में विवाहेत्तर संबंध (Extra Marital Affair) के शक में एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई है. यह घटना भिंड के गोहद इलाके की है जहां हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान पर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित को बहाने से अपने घर बुलाकर उसकी हत्या की है.

मालनपुर थाना इलाक़े के मनोहरपुरा गांव (Manoharpura Village) का रहने वाला गजेंद्र जाटव फ़ैक्टरी में जॉब करता था. यह फैक्ट्री मालनपुर गांव में है. गजेंद्र की पत्नी विनीता की बुधवार को तबीयत खरापब हो गई थी जिसे वह ग्वालियर डॉक्टर को दिखाने ले गया था लेकिन तभी रास्ते में उसे एक कॉल आई जो कि गोहद इलाक़े के गडरौली गांव के रहने वाले उसके साले चंद्रेश के साढ़ू संतोष जाटव की थी. संतोष ने अपने भतीजे की नौकरी के लिए फॉर्म पर साइन करने के लिए फ़ोन किया था. इसके बाद गजेंद्र पत्नी को गांव रवाना कर खुद गडरोली चला गया. वह घर तो वापस नहीं आया लेकिन गडरोली के एक खेत में उसका शव मिला है.


पहले धोखे से बुलाया फिर पिलाई शराब, कुल्हाड़ी से काटकर ली जान
गजेंद्र की हत्या संतोष जाटव (Santosh Jatav) ने की है. उसने खुद पुलिस को बताया की उसको शक था कि उसके साढ़ू चंद्रेश और उसके जीजा गजेंद्र के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं इसलिए वह उसने गजेंद्र को नौकरी के कागजातों पर साइन करने के बहाने अपने गांव बुलाया और शराब पिला कर गांव के बाहर खेतों में उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इससे बाद थाने पहुंच कर पुलिस को सारा घटनाक्रम बता दिया. वही गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को नरेश जाटव की तरफ से संतोष जाटव की शिकायत मिली है. आरोपी ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में गजेंद्र को पहले शराब पिलाई और फिर खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने संतोष जाटव पर हत्या की धारा 302 का मामला दर्ज कर उसे सलाख़ों के पीछे भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Share:

कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए CM योगी की बढ़ी डिमांड, PM मोदी के बाद "बाबा" पर भरोसा

Thu Apr 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्नाटक (Karnataka) में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के दौरे के साथ पार्टी का प्रचार अभियान तेज हो गया है। गुरुवार को नामांकन का काम पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और पार्टी के अन्य बड़े नेता भी चुनाव प्रचार मैदान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved