img-fluid

कनाड़िया क्षेत्र में हत्या का खुलासा, अवैध संबंधों में उतारा मौत के घाट

May 24, 2024

  • – आज दोपहर को पुलिस करेगी खुलासा, दो दिन पहले मिली थी सिर कुचली लाश

इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में मिली सिर कुचली लाश के मामले में पर्दा उठ गया है। उसकी अवैध संबंधों में हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन महिला के साथ उसे देखकर एक शख्स ने आपा खो दिया और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। इस मामले का आज पुलिस खुलासा करेगी। दो दिन पहले कनाड़िया पुलिस ने प्रणय स्टेट कॉलोनी के एक खंडहर मकान से एक व्यक्ति की लाश बरामद की थी। लाश सढ़़ी हुई थी और सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए थे।


पुलिस को मामले में पहले कोई फूटेज तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस टीमों को पूछताछ में पता चला है कि यह व्यक्ति तेजाजी नगर में रहता था और पन्नी बीनने का काम करता था। कुछ सालों पहले उसने घर छोड़ दिया था। इसी आधार पर मृतक की पहचान 53 साल के प्रधान गिरि के रूप में हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जहां उसकी हत्या हुई , वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि कचरा बीनने वाला फारुखी वहां घूम रहा था। फारुखी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसने ही हत्या की थी। जिस दिन हत्या की गई थी उस दिन प्रधान गिरि एक महिला के साथ था। महिला फारूखी की भी पहचान की थी। प्रधान गिरि को महिला के साथ देखकर फारुखी ने अपना आपा खोया और पत्थर से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छुपाने के लिए उसका सिर कुचल दिया और महिला को साथ लेकर चला गया। पुलिस ने फारुखी को गिरफतार कर लिया है।

Share:

इंदौर के शहजाद अली की है ये कहानी,हौसले बुलंद हों तो हर राह है आसान

Fri May 24 , 2024
इंदौर। कहते हैं कि हौसले बुलंद (spirits high) हों तो कोई भी काम मुश्किल (work difficult) नहीं होता। इंदौर (indore) के एक शख्स का हौसला ही है कि वो अपनी शारीरिक परेशानी (physical discomfort) के चलते भी हार नहीं मान रहे हैं। अपने साथ ही अपनी मां (mothore0 और पत्नी (wife) के गुजारे के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved