• img-fluid

    इंदौर में हत्या-बलात्कार बढ़े, तो लूट के साथ वाहन चोरी में आई कमी

  • March 13, 2023

    आत्महत्या के प्रकरणों में 31 फीसदी से अधिक इजाफा, विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब में हुआ खुलासा, 432 पद भी पड़े हैं खाली

    इंदौर। एक हफ्ते के होली अवकाश के बाद विधानसभा का बजट सत्र आज से फिर शुरू हो रहा है, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब मुख्यमंत्री को देना है। वहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का निलंबन भी वापस लिया जा सकता है। उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में गृह मंत्री ने बलात्कार, हत्या से लेकर अन्य अपराधों की जानकारी सदन में प्रस्तुत की है, जिसके मुताबिक इंदौर शहर में बलात्कार, हत्या, यौन अपराधों में जहां बढ़ोतरी हुई, वहीं लूट और वाहन चोरी में अवश्य कमी आंकड़ों के जरिए बताई गई है।[relpsot]

    पिछले दिनों बजट प्रस्तुत करने के बाद विधानसभा में हो-हल्ला मचा और जीतू पटवारी को निलंबित भी कर दिया। अब आज से फिर सत्र शुरू हो रहा है। श्री पटवारी ने ऑनलाइन सट्टा कम्पनियों के नेटवर्क और उस संबंध में की गई वैधानिक कार्रवाई सहित हर तरह के अपराधों में कितनी कमी या बढ़ोतरी हुई उसकी जानकारी मांगी, जिसके जवाब में 1 जनवरी 2017 से लेकर 11 फरवरी 2023 तक की वर्षवार जानकारी पुलिस महकमे ने जुटाकर भेजी है, जिसमें वर्ष 2022-23 का आंकलन करें तो हत्या के प्रयासों में 27 फीसदी, तो बलात्कार के मामलों में 20.9, वहीं सर्वाधिक आत्महत्या के प्रकरण 31 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं। डकैती में भी 11 फीसदी का इजाफा बताया गया है। जबकि लूट और उसके प्रयासों में 20 से 36 फीसदी की कमी, तो वाहन चोरी के भी प्रकरणों में 11 फीसदी की कमी बताई है। 09.12.2021 से लेकर 09.12.2022 तक की अवधि में इस तरह के 15240 अपराधों की जानकारी दी गई है। दूसरी तरफ पुलिस कमीश्नरी सिस्टम इंदौर और भोपाल में अभी प्रयोग के रूप में लागू किया गया। मगर 517 पद अलग-अलग श्रेणियों के अभी भी खाली पड़े हैं, जिनमें सर्वाधिक 64 पद निरीक्षक स्तर के, तो 1 पद प्रधान आरक्षक, 103 पद, उपनिरीक्षक के 91 और सहायक उपनिरीक्षक 103 आरक्षकों 232 के पद खाली हैं। सहायक वर्तमान में 5347 पुलिस आयुक्त सहित अन्य श्रेणी के स्वीकृत पदों की संख्या बताई गई है। वहीं 01 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक इंदौर शहर में विभिन्न श्रेणियों के जो अपराध घटित हुए उनकी संख्या 19875 बताई गई है, जिनमें 225 बलात्कार, 157 बच्चियों से यौन अपराध, 662 अपहरण, 2314 वाहन चोरी, 57 हत्या और 28 चैन खींचने की वारदातें शामिल हैं।

    Share:

    यूनिवर्सिटी के विधि विभाग में पहले परीक्षा, फिर विरोध

    Mon Mar 13 , 2023
    आज दोपहर में एबीवीपी कार्यकर्ता होंगे एकजुट, कुलपति व विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग पर प्रदर्शन इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) की कार्यशैली को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। यूडीटी( यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट) के विधि विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना राका के विरोध से शुरू हुआ हंगामा अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved