img-fluid

हत्या या सुसाइड? UP के औरैया में एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई संदिग्ध मौत

August 25, 2022


औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घर के अंदर एक साथ मरने वालों में पति-पत्नी और एक बेटा है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल रोड की है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध हालात में गोली लगने से इन तीनों की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, यह घटना आज यानी गुरुवार तड़के की है, जब औरैया में प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल के घर गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. प्रकाश महाविद्यालय के के प्रबंधक संदीप पोरवाल, पुत्र शिवम और पत्नी की संदिग्ध हालत में गोली लगने से घर के अंदर मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर घर की तीसरी मंजिल पर जब नीचे पढ़ रहा छोटा बेटा भागकर पहुंचा तो देखा कि एक ही कमरे में तीनों की लाशें पड़ी थीं. फिलहाल, इस वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है. तीन लोगों की गोली लगने से हुई मौत के बाद अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है.

फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी जांच के बाद ही कुछ भी बताने की बात कह रहे हैं. यह हत्या है या आत्महत्या, यह जांच का विषय है. फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

Share:

बढ़ता वेतन, गिरता मार्जिन, घटती मांग, आईटी कंपनियां क्यों काट रहीं वेरिएबल पे?

Thu Aug 25 , 2022
नई दिल्ली: सामान्य तौर ऐसा नहीं होता कि भारत की तीनों बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने कर्मचारियों एक साथ बुरी खबर दें. पिछला हफ्ता इस मामले अपवाद रहा. एक साथ कई बुरी खबरें आईटी से आईं. मनी कंट्रोल ने रिपोर्ट किया कि आईटी दिग्गज इंफोसिस ने वेरिएबल पे में 70 फीसदी की कटौती की है. इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved