इन्दौर (Indore)। देर रात को चरित्र शंका में बाणगंगा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दोनों राजस्थान से मजदूरी करने के लिए यहां आए हुए थे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के एमवाय अस्पताल भेजा है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि रात 3 बजे वारदात हुई। बरदरी गांव में किराए का कमरा लेकर रहने वाले राकेश पिता जगदीश शर्मा ने पत्नी अनीता की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण यह सामने आ रहा है कि राकेश अनीता के चरित्र को लेकर शंका करता था और उसके साथ आए दिन मारपीट भी करता था। दो दिन पहले भी अनीता के साथ उसने विवाद कर मारपीट की थी। दम्पति के दो बच्चे हैं, जिनमें पाच वर्ष का आयुष और साढ़े तीन साल का देवेश है। घटना के दौरान हुए विवाद के शोर से दोनों बच्चे जाग गए थे। पड़ोसी भी शोर-गुल के बाद आ गए और राकेश के घर जाकर देखा तो अनीता की लाश नजर आई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दम्पति अजमेर के रहने वाले थे।
आवाज लगाने के दौरान छठी मंजिल से गिरा, मौत
निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी मंजिल से आवाज लगाने के दौरान एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किशनगंज पुलिस ने बताया कि 30 साल के दिलीप पिता शंकर को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि वह किशनगंज क्षेत्र स्थित आयुष्मान रेसीडेंसी नामक निर्माणाधीन इमारत में काम करने गया था। वहां की छठी मंजिल स्थित बालकनी से वह झुककर किसी को आवाज लगा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर गिर गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved