img-fluid

राजस्थान में दो प्रेमिकाओं की हत्या, 50 से ज्यादा गर्लफ्रेंड, आरोपी गिरफ्तार

April 10, 2022

जयपुर । राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) में दो महीने पहले लिव-इन प्रेमिका (live-in girlfriend) की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दो महीने पहले हत्या कर भाग गया था। हत्यारे ने इस बीच एक और युवती की हत्या कर दी। मध्य प्रदेश ले जाकर उसे मारा और उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। वहीं, अलवर पुलिस (Alwar Police) को गैंगरेप के एक मामले में भी पिछले तीन साल से उसकी तलाश थी। आरोपी इतना शातिर है कि खुद को आर्मी अफसर बताकर उसने 50 से अधिक लड़कियों को प्यार में फंसाया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए।



इससे पहले आरोपी ने अपनी एक और प्रेमिका की हत्या की थी। शातिर आरोपी खुद को सेना में अधिकारी बताकर युवतियों को प्यार के जाल में फंसाता था। उस पर एक युवती के साथ गैंगरेप करने का भी आरोप है। गिरफ्तारी के बाद 24 साल के आरोपी विक्रम उर्फ मिंटू बैरवा ने जो खुलासे किए हैं, वह हैरान करने वाले हैं। शातिर आरोपी विक्रम अब तक 50 से ज्यादा युवतियों को अपने जाल में फंसा चुका है। उसने पुलिस को बताया कि वह मुंबई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में काम कर चुका है। इस दौरान वह लोगों और लड़कियों को अपना परिचय आर्मी अफसर और आयकर विभाग के अधिकारी के रूप में देता था।
इसके लिए वह अपना हुलिया भी उसी तरह बनाकर रखता था। इस कारण लड़कियां आसानी से उसकी बातों में आकर दोस्ती कर लेतीं थीं। आरोपी ने कहा कि उसका मकसद लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाना था। सच्चाई पता चलने पर वह काम छोड़कर दूसरी जगह चला जाता था।

Share:

यूट्यूब पर छाया शिल्पी और श्वेता का 'सिलवटिया'

Sun Apr 10 , 2022
मुंबई। भोजपुरी गायिका शिल्पी राज (bhojpuri singer shilpi raj) और खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा (Shweta Mahara) का जादू दर्शकों पर छा रहा है। शिल्पी और श्वेता की सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने शिल्पी और श्वेता के फैंस के इंतज़ार खत्म करते हुए वर्लडिविदे रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved