img-fluid

साहिबगंज में अधेड़ महिला और उसके दो युवा पुत्रों की हत्या, विरोध में सड़क जाम

April 20, 2022


साहिबगंज । झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) में एक अधेड़ महिला और उसके दो युवा पुत्रों (Middle-Aged Woman and her Two Young Sons) की हत्या (Murder) कर दी गयी। हत्या की खबर फैलते ही इलाके के लोग उत्तेजित हो गये और साहिबगंज-राजमहल मुख्य मार्ग (Sahibganj-Rajmahal Main Road) को विरोध में जाम कर दिया (Road Jam in Protest) । तीनों की लाशें बुधवार को मदनशाही गांव में एक साथ एक ईंट भट्ठे से बरामद की गयी हैं।


बताया गया कि मदनशाही के ग्रामीणों ने बुधवार सुबह कदरूद्दीन उर्फ झगरू की पत्नी 55 वर्षीय शकीला खातून और उसके दो जवान बेटों — 28 वर्षीय गुलशेख एवं 26 वर्षीय अली शेख के शव एक ईंट भट्ठे के पास पड़ा देखा। परिवार के लोग ईंट भट्ठा खुद चलाते थे। मंगलवार की देर रात बारिश होने लगी तो कच्ची ईंटों को ढंकने के लिए तीनों भट्ठे पर गये थे, लेकिन इसके बाद सुबह तक नहीं लौटे। परिजनों को भी तीनों की मौत की जानकारी सुबह हुई। उनका आरोप है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गयी है।

इलाके में जैसे ही ट्रिपल मर्डर की खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और तीनों के शवों के साथ साहिबगंज-राजमहल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त से लोगों ने सड़क जाम कर रखा है। वे हत्या के आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के मुताबिक जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के बड़ा मदनशाही से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मामले की तफ्तीश चल रही है।

Share:

निवेश के लिये केंद्र-राज्य संबंधों में मजबूती जरूरी : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

Wed Apr 20 , 2022
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने बुधवार को कहा कि निवेश के लिये (For Investment) राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच संबंध (Center-State Relations) मजबूत रहना चाहिये (Need to be Strengthened) । निवेशक अक्सर निवेश से पहले राजनीतिक स्थिरता और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved