• img-fluid

    कौशांबी में बेटी, दामाद और ससुर की हत्या; परिजनों ने आधा दर्जन घरों में लगाई आग

  • September 15, 2023

     

    कौशांबी। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में गुरुवार देर रात जमीनी व‍िवाद में सोते समय गोली मारकर ससुर, बेटी और दामाद की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। ट्र‍िपल मर्डर (triple murder) से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना से आक्रोश‍ित स्‍वजनों ने आसपास मौजूद छह से सात घरों में आग लगा दी। ज‍िससे वहां अफरातफरी फैल गई। आग की लपटों के साथ चारो ओर चीखने च‍िल्‍लाने की आवाजें आने लगीं। मौके पर पहुंची पुल‍िस और दमकल ने आग पर काबू पाया।

    वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में भारी संख्‍या में पुल‍िस बल (Police Force) तैनात कर द‍िया गया है। छबिलवा निवासी 62 वर्षीय होरीलाल की जमीन पंडा चौराहा पर है। आसपास के कुछ लोगों से उसका विवाद चला आ रहा है। होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा था। उसका 26 वर्षीय दामाद शिवसागर और 22 वर्षीय बेटी बृजकली निवासी कंकराबाद कोखराज भी इसी झोपड़ी में रह रहे थे।


    शिवसागर पास में ही किराये की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र चलाता था। गुरुवार की रात होरी लाल अपने दामाद और बेटी के साथ झोपड़ी के बाहरी हिस्से में सो रहा था। परिवार वालों का कहना है कि रात को कुछ लोगों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

    सुबह करीब छह बजे स्वजन को घटना की जानकारी तब हुई जब वह मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों के घर पर सन्नाटा था। जानकारी होने पर छबिलवा के ग्रामीण भी आ गए। अक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने बंद घरों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। एसपी का कहना है कि फोर्स मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल भूमि संबंधी विवाद सामने आया है।

    Share:

    किम जोंग के जाते ही रूस ने दो अमेरिका राजनयिकों को निकाला

    Fri Sep 15 , 2023
    मास्को (moscow)। रूस के विदेश मंत्रालय (Russian Foreign Ministry) ने अमेरिका के दो राजनयिकों को ‘अवैध गतिविधियों’ में शामिल होने के आरोप में ‘अवांछित व्यक्ति’ करार किया और उन्हें सात दिनों के भीतर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया। रूसी मंत्रालय (Russian Foreign Ministry) ने एक बयान में आरोप लगाया है कि रूस में अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved