• img-fluid

    इन्दौर के पूर्व थाना क्षेत्र में पत्नी को छोडक़र लौट रहे युवक की हत्या

  • October 13, 2021


    इंदौर।
    शहर के पूर्वी क्षेत्र (Eastern area) में खूनी खेल जारी है। आज सुबह पत्नी को बस में बैठाकर लौट रहे युवक की बदमाशों ने निर्मम हत्या (murder) कर दी। आशंका है कि हत्या लूट की नीयत से की गई है। अभी हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर तफ्तीश में लगी हुई हैं।
    घटना आज सुबह करीब 6 बजे पोलोग्राउंड (Pologround) के सामने हुई। मृतक की पहचान आकाश पिता यशवंत मिड़किया (Yashawant Midkiya) निवासी वाल्मीकि नगर बाणगंगा क्षेत्र (Valmiki Nagar Banganga Area) के रूप में हुई। उसकी पत्नी देवास (dewas) में नौकरी करती है। वह उसे रोज की तरह बस में बैठाकर एलआईजी क्षेत्र (LIG area)  से लौटकर आ रहा था। इसी दौरान उसे बदमाशों ने घेर लिया और हत्या कर दी।

    लूट की आशंका, घटना स्थल पर मिर्च पावडर भी मिला
    एएसपी शशिकांत कनकने (SSP Shashikant Kakne) ने बताया कि पोलग्राउंड के सामने हुइ घटना में सुबह-सुबह एक्टिवा सवार एक युवक की खून से सनी लाश मिलने के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तभी मृतक के मोबाइल पर परिजन का फोन आया। फोन पुलिस ने उठाया उसके बाद पुलिस ने परिजन से मृतक के बारे में जानकारी लेते हुए घटना के संबंध में बताया। जहां वारदात हुई है वह इलाका सुनसान है इस इलाके में ना ही ज्यादा चहल पहल होती है और ना ही वहां सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगे हुए हैं। एएसपी शशिकांत कनकने का कहना है कि आकाश मिड़किया की हत्या के मामले में पुलिस बारिकी से जांच कर रही है। उसके शरीर में चाकुओं से कई वार किए गए है। आंशका यह भी है कि हत्या में एक से ज्यादा बदमाशों का हाथ है। मौके पर मिर्च पावडर का पैकेट भी मिला है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि लूट की नियत से बदमाशों ने पहले आकाश की आंखों में मिर्च झोंकी होगी। मौके पर संघर्ष के निशान भी मिले है। आकाश के परिजनों से पुलिस ने बात की तो पता चला कि वह प्राइवेट नौकर है। उसकी और उसके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है। लेकिन एक बिंदू और है जो पुलिस (Police) की जांच को लूट के आलवा रंजीश में हत्या होने की बात की जांच करने पर मजबूर कर रहा है। आकाश वाल्किमी नगर से रोज पोलोग्राउंड के रोड होते हुए भागीरथपुरा और फिर एलआईजी तरफ जाता है। क्या यह बदमाशों को पता था? उस पर हमला लौटते समय ही क्यों किया गया। पुलिस रंजीश मेें या फिर किसी और कारण हत्या करने के बिंदू पर इसलिए भी जांच कर रही है कि हो सकता है मौके पर मिर्च पावडर के पैकेट योजना के तहत रखे गए होंगे।


    खजराना की घटना के बाद रात को दुकानें बंद करार्इं तो सुबह-सुबह हो गई वारदात
    परसो रात को खजराना थाने (Khajrana Police Station) से जिस पिता-पुत्र को बिना शिकायत सूने बिना भगा दिया था और बाद में उन्हें बदमाशों ने चाकू मारे तो वह डीआईजी (DIG) के बंगले पर घायल अवस्था में पहुंचे थे। इस घटना के बाद एसपी (SP) ने मामले में संज्ञान लेते हुए कल रात 11 बजे ही शहर के पूर्वी में सभी थाना क्षेत्र की दुकाने बंद करवा दी, इतना ही नहीं बल्कि बेवजह सडक़ और कालोनियों में घुमने वालों की धरपकड़ भी की गई। पुलिस रात को तो सख्ती में दिखाई दी लेकिन पूर्वी क्षेत्र में यह वारदात सुबह-सुबह हो गई और पुलिस की सख्ती धरी की धरी रह गई। बदमाश पुलिस से एक कदम आगे, चल रहे हैं। खजराना वाली घटना के बाद खजराना टीआई (Khajrana TI)  को भी अफसरों ने फटकार लगाई और कहा कि थाने पर तुम्हार नियंत्रण नहीं है, संभवत: इस मामले में कुछ पुलिस वालों पर गाज गिर सकती है।


    Share:

    Rishabh Pant पर मंडराया खतरा, टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चला बल्ला तो ये 3 खिलाड़ी छीन लेंगे जगह

    Wed Oct 13 , 2021
    नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन 3 विकेटकीपर ऐसे हैं, जो उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में खतरा बन सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved