नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक के बाद एक कई दिलदहला देने वाले सामने आ रहे हैं। कभी कोई अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव के 36 टुकड़े कर देता है तो कभी कोई सरेराह ताबडतोड़ युवती पर चाकू से तब तक हमला करता है जब तक वह दम न तोड़ दे। एक बार फिर राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में एक फ्लाइओवर के पास महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार पुलिस ने लाश के कई टुकड़े मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, उन्हें सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग पड़े हैं. अंगों को कई जगह बिखेरा गया था. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि इस घटना ने दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड की यादें ताजा हो गईं है.
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला का शव टुकड़ों में मिला है. जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है. शुरूआती तफ्तीश से पता चल रहा है कि महिला की उम्र 35 से 40 के बीच होगी कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
उधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट .उन्होंने लिखा, “दिल्ली के गीता कॉलोनी में महिला के शव के कई टुकड़े मिले हैं. पुलिस को नोटिस भेज रहे हैं. लड़की कौन थी? दोषी कब तक अरेस्ट होगा? एक के बाद एक भयानक मर्डर्र दिल्ली में क्यों हो रहे हैं? दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो चुकी है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved