गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रुप में निरंतर कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है । इसी सिलसिले में विगत् दिनांक 29 जनवरी को जिले के केंट थाना अंतर्गत नानाखेडी मंडी परिसर में पैसों के लेनदेन को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद में हुऐ झगडे में की गई हत्या के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह व सीएसपी श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई एवं उनकी टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के हत्यारोपित को मात्र 24 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 29 जनवरी को केंट थाना अंतर्गत नानाखेडी मंडी परिसर में मलखान सिंह पुत्र वीरा मोंगिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिपरौदा खुर्द, थाना केंट एवं अशोक परिहार निवासी नानाखेडी गुना के बीच झगडा हुआ था, इस झगडे में अशोक परिहार द्वारा मलखांन सिंह मोंगिया की लात घूसों से मारपीट की गई, जिससे मलखान मोंगियां को चोटें आने से वह वहीं जमीन पर गिर गया ।
जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
इसके बाद अशोक परिहार वहां से भाग गया । इस झगडे की जानकारी घायल मलखान सिंह मोंगिया के परिजनों को लगने पर वह मंडी पहुंचे और मलखान सिंह को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां 30 जनवरी की रात को उपचार के दौरान घायल मलखान सिंह मोंगिया की मृत्यु हो गई । इस घटना को लेकर दिनांक 31 जनवरी को केंट थाने पर मर्ग कायम कर जांच की गई, मृतक के परिजनों के कथन, पीएम रिपोर्ट व संपूर्ण मर्ग जांच पर से 1 फरवरी को आरोपी अशोक परिहार के केंट थाने में विरूद्ध अप.क्र. 84/23 धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं प्रकरण के आरोपी की तलाश में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई अपनी टीम के साथ सघनता से जुट गये और जिसकी तलाश में सघन दविशें दीं गईं, जिसके परिणामस्वरूप गत् 1 फरवरी की रात को ही केंट थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर तत्परता से कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी अशोक पुत्र जगदीश परिहार उम्र 39 साल निवासी आवासीय कॉलोनी नानाखेडी गुना को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुराना विवाद चल रहा था
पूछताछ पर बताया कि मृतक मलखान से पैसों के लेनदेन को लेकर उसका पुराना विवाद चल रहा था, जिसके चलते दिनांक 29 जनवरी की शाम नानाखेडी मंडी में उसका मलखान से झगडा हो गया, जिसमें उसने मलखान की लातघूसों से मारपीट की गई इस दौरान उसके द्वारा एक लात मलखान के पेट में मारने पर मलखान वहीं जमीन पर गिर गया तो वह वहां से भाग गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved