img-fluid

चंदन नगर में 400 रुपए के लिए हत्या

August 10, 2020

खून से लथपथ हालत में पहुंचा था घर, मामा ने अस्पताल पहुंचाया, दो गिरफ्तार
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुग्गी-झोपड़ी के पास कल देर रात एक आदिवासी युवक की उसी की बिरादरी के लोगों ने मात्र 400 रुपए के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उसे दाल मिल के पास बहाने से बुलाया और फिर हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में युवक अपने घर पहुंचा, जिसे उसका मामा अस्पताल ले जाने के लिए निकला, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 10 बजे की है। चंदन नगर स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले धनसिंह उर्फ इंदरसिंह पिता सेकडिय़ा निवासी आलीराजपुर को परिचितों ने फोन कर दाल मिल के पास बुलाया, जहां रास्ते में धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पिता रामप्रसाद गंजी निवासी आलीराजपुर ने धनसिंह को रोका और उससे पर्स छीन लिया, जिसमें 400 रुपए और एटीएम कार्ड रखा था। पैसों को लेकर आरोपी और धनसिंह के बीच विवाद हुआ और उसी दौरान एक आरोपी ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ हालत में वह पास में रहने वाले अपने मामला इंदूसिंह भील के घर पहुंचा। मामा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र और गंजी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

19 प्रहरियों के भरोसे जेल, जेलर को हटाया

Mon Aug 10 , 2020
– देपालपुर जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली इंदौर। समीपस्थ देपालपुर के अंतर्गत उपजेल से कल सुबह 4 कैदियों के भागने के मामले में जेलर रामसहाय कुशवाह को हटा दिया गया। उन्हें असरावद खुर्द स्थित अस्थाई जेल का प्रभारी बनाया है, जबकि सेंट्रल जेल में पदस्थ सहायक जेलर अनिरुद्धसिंह नरवरिया को वहां भेजा जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved