img-fluid

36 घंटो में ही हत्या के मामले का खुलासा

December 15, 2023

  • बचने के लिए आरोपियों ने एक्सीडेंट करार देकर शव सड़क किनारे फेंक दिया

नागदा। ग्राम बिरियाखेड़ी में हुई घट्टिया तहसील के गांव बिछड़ौद निवासी जितेंद्रसिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया हैं। आरोपियों ने गफलत में युवक की जान ले ली और फिर इसे दुर्घटना करार देकर शव सड़क किनारे फेंक दिया। गुरुवार को सीएसपी ब्रजेशकुमार श्रीवास्तव, टीआई पिंकी आकाश ने मामले का खुलासा करते हुए चार व्यक्ति मनोज पिता बापूलाल कछावा निवासी रतलाम फाटक, अनिल मीणा पिता बाबूलाल मीणा निवासी प्रकाश नगर, बादल पिता कैलाशचंद्र चंद्रवंशी निवासी ठिकरिया थाना बड़ावदा व विक्रम पिता मांगीलाल मकवाना निवासी ग्राम अटलावदा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करना बताया। हत्याकांड में संदेही रही महिला पूजा की संलिप्तता नहीं बताते हुए उसे आरोपी नहीं बनाया हैं। हत्याकांड का खुलासा करने में एसआई योगिता उपाध्याय, एसआई लालसिंह डोडिया, एएसआई भुवानसिंह, प्रधान आरक्षक कालूराम, प्रधान आरक्षक भेरुलाल, प्रधान आरक्षक विजय थापा, प्रधान आरक्षक हरगोविंदसिंह, प्रधान आरक्षक प्रद्युम्नसिंह, प्रधान आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला, आरक्षक जितेंद्र सेंगर, संदीप यादव, अर्जुन सोलंकी, निर्मलसिंह, हेमराज, सौरभ भदौरिया, रामेश्वर की भूमिका रही।



हत्या के इस केस में पूजा भी संदेही थी
पूजा अपने पहले पति को छोड़कर मनोज के साथ लिव इन में रह रही थी। मनोज और पूजा की लिव इन से पूजा के घरवाले खफा थे। वे बार-बार उसे ले जाने की धमकी देते थे। इसी डर के कारण पूजा और मनोज ग्राम बिरियाखेड़ी में अनिल मीणा के ढाबे के पीछे एक टापरी में रहते थे। पूजा ढाबे पर ही बर्तन मांझती थी। जबकि बादल, विकास और मनोज ढाबे पर काम करते थे। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात जितेंद्रसिंह नशे की हालत में था और टापरी में लाइट चलती देख वह टापरी तक पहुँचा। मनोज टापरी के अंदर अकेला था जबकि पूजा, अनिल सहित बाकी लोग ढाबे पर थे। जितेंद्रसिंह ने दरवाजा खटखटाया। अंदर मौजूद मनोज को लगा कि वह पूजा के घरवाले होंगे जो उसे ले जाने आए होंगे तो उसने बाकी लोगों को सूचना दे दी। जितेंद्र को पूजा का रिश्तेदार समझकर धारिया, लाठी, पाइप से मारा जिससे उसकी मौत हो गई। बचने के लिए उन्होंने इसे दुर्घटना करार देकर शव को बाइक से सड़क पर ले जाकर किनारे फेंक दिया।

Share:

रेप केस में BJP विधायक को 25 साल की जेल, 10 लाख का जुर्माना

Fri Dec 15 , 2023
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से रेप के केस में दोषी करार दिए गए हैं. सोनभद्र जिले के विशेष न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां की अदालत ने 12 दिसंबर को सुनवाई के दौरान रेप केस में रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने 15 दिसंबर को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved