img-fluid

24 घण्टे में हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

April 18, 2023

  • शिकायत मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई

गंजबासौदा। सिविल अस्पताल बासौदा में फरियादी आनंद खटीक उम्र 30 वर्ष निवासी मिर्जापुर वार्ड क्र. 16 बासौदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की शाम 4 बजे मैं अपनी दुकान पर था तभी मेरा दोस्त राहुल मालवीय मुझसे मिलने के लिये मेरी दुकान पर आया तो हम दोनों सपना पेट्रोल पंप के पास खड़े होकर बातें कर रहे थे तभी वहाँ पर लोकेश यादव हाथ में लोहे की राड लिये व उसके साथ हरनाम अहिरवार, सेवक अहिरवार एवं मनोज परिहार अपने अपने हाथ में डण्डा लिये हुए आये और लोकेश यादव राहुल से शराब पीने के लिये रुपये मांगने लगा राहुल ने रुपये देने से मना किया तो यह चारों उसे माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे एवं लोकेश ने अपने हाथ में ली हुई लोहे की राड राहुल के सिर में मारी जिससे उसे खून निकलने लगा। हरनाम अहिरवार, सेवक अहिरवार एवं मनोज परिहार ने भी राहुल मालवीय के साथ डण्डों से मारपीट की। फिर मैने, कौशल व शानू ने बीच बचाव किया तभी वहाँ पर भीड़ इकहट्टा हो गई तो यह चारों वहाँ से भाग गये और जाते जाते बोल रहे थे कि आयंदा शराब पीने रुपये नहीं दिये तो जान से खतम कर देंगे।


रिपोर्ट पर धारा 307, 327,323,324,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गंभीर प्रकृति की घटना होने से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव को घटना के संबंध में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शहर बासौदा निरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। एसडीओपी गंजबासौदा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। जिसे आरोपी गणों की तलाश हेतु रवाना किया गया। आरोपी लोकेश पिता गजेन्द्र यादव उम्र 20 साल नि. नौलख्खी मंदिर के पास वार्ड नं. 11 गजंबासौदा व हरनाम पिता दौलतसिंह अहिरवार उम्र 28 साल नि. इन्द्रानगर गंजबासौदा को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

Share:

शहर में कोरोना से 73 वर्षीय मरीज की मौत

Tue Apr 18 , 2023
निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार, आधा सैकड़ा के करीब पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या जबलपुर। शहर में जहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। वहीं कोरोना अब फिर जानलेवा हो रहा है। शहर में आज कोरोना संक्रमित एक 73 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved