भोपाल। प्रदेश से लेकर देश में भाजपा (BJP) की सरकारें हैं, लेकिन संगठनात्मक दृष्टि से भी मप्र में अभी भी भाजपा की जड़ें सबसे गहरी हैं। गुजरात समेत अन्य दूसरे राज्यों में बेशक लंबे समय से भाजपा की सरकारें हैं, लेकिन भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय बैठकों में अभी मप्र भाजपा से सीख लेने की नसीहतें दी जाती है। ऐसे में मप्र भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर (State in-charge Murlidhar) संगठन को सोशल मीडिया (Social Media) पर मजबूत होने पर जोर दे रहे हैं। राव मप्र भाजपा की हर बैठक में सोशल मीडिया (Social Media) पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने की बात करते हैं। राजगढ़ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भी राव ने फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर जोर देने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर खुद के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
मूलत: तेलंगाना निवासी मुरलीधर राव के सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। फेसबुक पर उनके 52 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि ट्वीटर पर उनके 2 लाख 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हैदराबाद की उस्मानिया कॉलेज से एमए और दर्शनशास्त्र की डिग्री हासिल करने वाले मुरलीधर राव भाजपा के बड़े चेहरा हैं। मप्र के प्रभारी के रूप में वे चाहते हैं कि संगठन सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय रहे। इससे पहले मप्र भाजपा या पूर्व के किसी भी प्रभारी ने सोशल मीडिया को लेकर इतना जो नहीं दिया था।
पहले दिन से निशाने पर थे आईटी सेल संयोजक
मुरलीधर राव ने मप्र भाजपा की पहली ही बैठक में सोशल मीडिया को लेकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने मप्र भाजपा की अपेक्षा मप्र कांग्रेस के ट्वीटर पर ज्यादा फॉलोअर्स होने पर नाराजगी जताई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि आईटी सेल के संयोजक शिवराज सिंह डाबी की विदाई हो गई। हालंाकि अभी भ्ीा मप्र भाजपा ट्वीटर मप्र मप्र कांग्रेस से काफी पीछे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved