मुंबई। अगर हम आइटम सॉन्ग (item song) की बात करते हैं तो सबसे पहले ‘मुन्नी बदनाम’ (Munni Badnaam) और ‘शीला की जवानी’ (sheela ki javani) जैसे गाने ही दिमाग में आते हैं. लेकिन अब सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने पहले आइटम सॉन्ग से ही सबको टक्कर दे दी है. उनका आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ (Oo Antava..Oo Oo Antava) शनिवार को रिलीज(Release) हुआ है. गाने को रिलीज के साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ (Oo Antava..Oo Oo Antava) ‘पुष्पा’ (Pushpa)के निर्माताओं ने लॉन्च कर दिया है. इस गाने में सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के बोल्ड डांस मूव्स (bold dance moves) ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. गाने में उनके साड़ी वाले अलग-अलग लुक काफी पसंद किए जा रहे हैं. देखिए ये सॉन्ग… गाने को रिलीज के 18 घंटे बाद ही 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जो काफी तेजी से बढ़ भी रहे हैं. अब लोगों को इस गाने के हिंदी वर्जन का इंतजार है. इस गाने की खासियत इसके बोल हैं, चंद्र बोस द्वारा लिखे गए गीत के बोल एक साहसिक संदेश देते हैं कि सामान्य तौर पर पुरुष महिलाओं को कैसे देखते हैं. माइथरी मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह कूल क्वीन सामंथा के मूव्स से गर्मी पैदा करने वाला है.’ बता दें कि ये गाना इंद्रावती चौहान द्वारा गाया गया है. सामंथा के अब तक के पहले आइटम सॉन्ग होने के कारण इसे काफी पसंद किया जा रहा है. निमार्ताओं में से एक ने कहा, ‘आइटम सॉन्ग के लिए सामंथा को शामिल करना टीम का फैसला था. उन्हें गाने के लिए तैयार करने का एक सर्वसम्मत निर्णय लिया गया.’ ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर को देशभर की कई भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार है.
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Schools) में स्कूली छात्रों पर खूनी हमला (bloody attack on school students) होने की घटना सामने आई है। जिसमें चार छात्र बुरी तरह से घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 इलाके […]