img-fluid

सैनिटरी पैड में ड्रग्स छिपाकर ले गई थीं मुनमुन धमेचा, देखें वीडियो

October 10, 2021

मुंबई। मुंबई ड्रग्‍स केस मामले में आए दिन सबूत सामने आते जा रहे है। ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर ड्रग्स की जब्ती के केस में अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अर्यान खान (Aryan Khan) के साथ ही मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) भी गिरफ्तार हुई थीं। ऐसे में अब इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे क्रूज से पकड़ी गई आरोपी मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) ने सैनिटरी पैड्स(sanitary pads) में ड्रग्स पिल को छिपाया था।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। NCB ने बताया है कि यह मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) के कमरे से सीजरिंग का वीडियो है और इसे क्रूज पर सर्चिंग के दौरान बनाया गया था। 28 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि सैनिटरी पैड्स(sanitary pads) के अंदर एक कागज की पुड़िया में ड्रग पिल छिपाई गई है।


बता दें कि मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) एक मॉडल हैं और बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। बताया जा रहा है कि मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं, लेकिन बीते लंबे वक्त से दिल्ली में रह रही हैं। वहीं अब मध्य प्रदेश में न वो खुद रहती हैं और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य। वहीं जो इंस्टाग्राम अकाउंट मुनमुन का बताया जा रहा है उस पर उनकी पार्टी करते हुए कई फोटोज मौजूद हैं। इसके साथ ही कुछ तस्वीरों में सेलेब्स भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।

Share:

खुशखबरी ! अब भोपाल से इंदौर जाना होगा और आसान, 40 करोड़ में बन रहा नया रास्ता

Sun Oct 10 , 2021
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से इंदौर जाना और आसान हो जाएगा. नई सड़के से राजधानी की के करीब 10 लाख लोगं को बड़ी राहत मिलेगी. लोगों को घूमकर कई किलोमीटर तक नहीं जाना पड़ेगा. यहां भदभदा पर कलियासोत डैम (Kaliasot Dam) के किनारे रिटेनिंग वॉल (retaining wall) बनाई जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved