• img-fluid

    नगर पालिका बालाघाट अध्यक्ष,भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने शपथ ली

  • August 14, 2022

    • 10 करोड रुपये की लागत से निर्मित कृषि मंडी काम्प्लेक्स का हुआ लोकार्पण गौराभाउ एवं मंत्री कावरे ने किया

    बालाघाट, ओमप्रकाश कुकासे। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 13 अगस्त 2022 को इतवारी कृषि उपज मंडी परिसर में नगर पालिका बालाघाट के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कृषि उपज मंडी काम्प्लेक्स का लोकार्पण का किया गया और मंडी परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
    कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व विधायक श्री रमेश म्टेरे, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, श्री टी डी वैद्य, श्रीमती लता एलकर, सांसद प्रतिनिधि श्री अरूण रहांगडाले, पर्यावरण विद श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, नगर पालिका बालाघाट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मरती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन, नगर पालिका के पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतिश मटसेनिया, जनपद पंचायत वारासिवनी की अध्यक्ष श्रीमती माया उईके, नगर पंचायत लांजी एवं कटंगी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंम् में कन्या पूजन किया गया एवं दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों का शाल एवं श्रीफल म्ेंट कर सम्मान किया गया।

    मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने सबसे पहले नगर पालिका बालाघाट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मरती सुरजीत ठाकुर को शपथ दिलायी । उसके पश्चात उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन एवं अन्य पार्षदों को शपथ दिलायी गई।


    मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आयुष एवं जल संसाधन विमग का मंत्री होने के नाते नगर पालिका बालाघाट को जो म्ी सहयोग की अपेक्षा रहेगी उसे वे तत्परता के साथ करेंगें । श्री कावरे ने कहा कि नगर पालिका बालाघाट को विकास कार्यों र्के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संम्व मदद की जायेगी।
    नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मरती सुरजीत ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका के सम्ी 33 वार्डों र्के विकास की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है और वे इसे बिना किसी म्ेदमव के पूरा करेंगी। बालाघाट नगर को साफ सुथरा, स्वच्छ बनाने एवं ग्रीन बालाघाट-क्लीन बालाघाट की अवधारणा पर वे कार्य करेंगी। उन्होंने सम्ी नागरिकों से अपील की कि वे बालाघाट नगर को साफ स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन ने म्ी अपना संबोधन किया। आमर प्रदर्शन पर्यावरण विद श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने किया।
    मरतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, मरत सरकार नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज 13 अगस्त को राष्ट्रव्यापी वाकेथान एवं ईट राईट मेला का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बालाघाट में काली पुतली चौक पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन एवं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस वाकेथान का शुमरंम् झंडी दिखाकर किया और तिरंगा झंडा लेकर इसमें शामिल हुए। वाकेंथान के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जन को सुरक्षित एवं पोषण युक्त मेजन के प्रति जागरूक बनाना है। इसके साथ ही इसके माध्यम से आम जन को संदेश दिया गया कि वे 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने घर तिरंगा झंडा अवश्य लगाये। इस वाकेंथान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे, श्रीमती संध्या मार्को, श्री वाजिद मोहिब, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, एनसीसी के केडेट एवं छात्र-छात्रायें एवं सामाजिक संगठनों के लोग म्ी इसमें शामिल हुए। वाकेथान काली पुतली चौक से प्रारंम् होकर सिंधु म्वन में समाप्त हुआ।

    Share:

    आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान

    Sun Aug 14 , 2022
    हाथों में तिरंगा एवं देशभक्ति का जज्बा लिये शहर में निकाली एतिहासिक तिरंगा रैली गुना। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को संपूण भारत देश में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इस अवसर पर देश के कोने-कोने में लोगों द्वारा देश भक्ति की अलख जगाते हुये उमंग व उत्साह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved