उज्जैन। नगर निगम का वर्तमान बोर्ड 3 सितंबर तक कार्यरत रहेगा। 4 सितंबर से प्रशासक काल प्रारंभ हो जाएगा। इस बीच पार्षदों में उहापोह की स्थिति है कि बिदाई समारोह कब होगा? वहीं सत्ताधारी भाजपा पार्षदों का कहना है कि 3 सितंबर को निगम का सम्मेलन बुला लिया जाए और कुछ रह गए प्रस्तावों को स्वीकृत करवा लिया जाए। इसी के साथ स्मृति चिंह देकर बिदाई कर दी जाए।
नगर निगम में अंदरखाने की खबर बताती है कि कतिपय प्रभावशाली भाजपा पार्षदों एवं एमआयसी सदस्यों ने महापौर मीना जोनवाल से भेंट करके यह प्रस्ताव रखा है कि कार्यकाल समाप्ति से पूर्व बिदाई समारोह रख लिया जाए। चूंकि समय कम बचा है, ऐसे में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए केवल 54 पार्षदों को ही बुला लिया जाए। सभी को स्मृति चिंह दे दिए जाएं।
इधर एमआयसी के एक सदस्य ने चर्चा में बताया कि उन्होने नगर निगम परिषद का सम्मिलन बुलाने की मांग रखी थी,ताकि कुछ रह गए प्रस्ताव भी इसी बोर्ड में स्वीकृत हो जाए। इसके लिए 29 अगस्त को सम्मेलन करने की सूचना जारी करने की बात कही गई थी।
सूत्रों के अनुसार यह सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन मामला लंबित होने से बेक डेट में सूचना जारी हो सकती है। ऐसा हुआ तो 3 सितंबर को निगम सम्मेलन भी हो जाएगा और इसी दिन परिषद हाल में बिदाई समारोह हो जाएगा। सभी को हाल में ही भोजन एवं स्मृति चिंह का वितरण हो जाएगा, हालांकि इसके लिए अभी तक महापौर और निगमायुक्त के बीच संवाद नहीं हो पाया है।
निगमायुक्त है होम क्वारेंटाईन
निगम सूत्रों के अनुसार निगमायुक्त क्षितिज सिंघल इन दिनों होम क्वारेंटाईन चल रहे हैं। ऐसे में 3 सितंबर को यदि निगम सम्मेलन होता है, तो भी वे उसमें शामिल नहीं होगे। उनके स्थान पर अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved