जबलपुर। दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही दमकल विभाग भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार बैठा है। जबलपुर में दमकल विभाग ने कर्मचारियों की ड्यूटी को ब?ा दिया है अब 6 घंटे की जगह कर्मचारियों को 12 घण्टे में काम करना होगा। सभी कर्मचारियों को 2 पालियों में बांट दिया गया है। दीपावली के लिए खास तौर पर तमाम दमकल वाहनों को तैयार किया गया है। जबलपुर शहर में घनी बस्ती वाले इलाके भी हैं ऐसे में अगर वहां अग्नि हादसा होता है तो छोटी गाडिय़ोंं को ऐसी जगह पर पहुंचाने के लिए तैनात किया गया है हालांकि जबलपुर शहर के लिए जितनी दमकल गायिां होनी चाहिए उतनी दमकल विभाग के पास नहीं है लेकिन फिर भी अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं जबलपुर शहर नगर निगम में 12 दमकल गाडियां मौजूद है इसके साथ ही तमाम कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved