- स्वच्छता की तैयारियां देखने शहर के दुर्गा पंडालों में पहुंची निगमायुक्त, दिए निर्देश
जबलपुर। संस्कारधानी के प्रत्येक नागरिकों में स्वच्छता का भाव जगाने निगमायुक्त प्रीति यादव द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, उनके द्वारा आमजनमानस को स्वच्छता अभियान से जोडऩे जमीनी स्तर पर कार्यक्रम भी कराये जा रहे हैं और कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ के साथ शहर को स्वच्छता प्रतियोगिता में अव्वल लाने तथा शहर को साफ-स्वच्छ और सुन्दर बनाने के की दिशा में हो रहे प्रयास में नागरिकों को अमूल्य योगदान देने प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में निगमायुक्त का शहर के कोने कोने की सफाई व्यवस्था पर नजर है। निगमायुक्त ने रात्रिकालीन सर्वप्रथम शहर के सभी प्रमुख दुर्गा पंडालों में व्यवस्थाएॅं देखी।
इसके साथ उन्होंने पंडालों के आस पास के क्षेत्रों में भी सफाई, प्रकाश व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सुनील गुजराती, अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेन्द्र राज, पोला राव आदि उपस्थित रहे। रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने नगर निगम के स्वास्थ्य अमले के अलावा विद्युत विभाग, जल विभाग, लोककर्म विभाग एवं अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुबह से लेकर शाम तक अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण करें और त्योहारों पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इस बात की चिंता करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर निगरानी रखें। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शहर के दशहरा चल समारोहों पर भी सारी व्यवस्थाएॅं सुचारू रूप से रखें।