• img-fluid

    नगर निगम का 800 करोड़ का बजट तैयार

  • March 17, 2023

    • रिवर फ्रंट और वाटर हार्वेस्टिंग पर काम करने के लिए बजट में प्रावधान
    • लेखा विभाग ने नागरिकों और बुद्धिजीवियों के सुझाव जोड़े-एमआईसी बजट को देखेगी उसके बाद रखेंगे सदन में

    उज्जैन। मार्च महीने में नगर निगम का बजट प्रस्तुत होगा। इसकी तैयारियाँ चल रही है नगर निगम के सभी विभागों ने अपना बजट तैयार कर लिया है, इसे लेखा विभाग तैयार कर एमआईसी में भेजेगा। नगर निगम के सभी विभिन्न शाखाओं के विभागों ने अपने मद लेखा विभाग को भेज दिए और इन सभी को सम्मिलित कर लेखा विभाग में 800 करोड़ का नगर निगम का बजट तैयार किया है। इस बजट में इस बार महापौर द्वारा पूर्व में शहर के उद्योगपति, पत्रकार, अभिभाषक, बिल्डर, राजनेता और अन्य बुद्धिजीवियों को आमंत्रित कर सुझाव मांगे थे जिससे नगर निगम के आय बढ़े इन सभी के अच्छे सुझाव को नगर निगम ने अपने बजट में भी शामिल किया है।


    इस बार बजट की खासियत है कि नगर निगम रिवर फ्रंट पर काम करेगा और वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी ऐसी योजना बनाई है कि नए बनने वाले घर में अनिवार्य तौर पर वाटर हार्वेस्टिंग होगी। बजट तैयार हो चुका है अब आने वाले दिनों में इसे एमआईसी में रखा जाएगा और वहाँ से फिर सदन में पेश किया जाएगा। सदन से बजट पारित होने के बाद लागू होगा। इस बार नगर निगम पर्यावरण शुल्क एवं अन्य बातों पर भी विचार कर रही है जिससे नगर निगम की आय बढ़ सके।

    Share:

    मध्य प्रदेश के सबसे 'काबिल' ऑफिसर हैं भोपाल के नए सीपी

    Fri Mar 17 , 2023
    प्रदेश के चारों महा नगरों में रह चुके हैं तैनात, अब तक की नौकरी के दौरान सिर्फ एक साल रहे हैं पीएचक्यू में फराज़ शेख भोपाल। भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हरिनारायण चारी मिश्र प्रदेश के सबसे काबिल ऑफिसर हैं। यही कारण है कि प्रदेश के महानगर इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved