स्वच्छता में देश मे नंबर वन होने के बाद अब हवा की गुणवत्ता की निगरानी के लिए
लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे
इंदौर। स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन का खिताब मिलने के बाद नगर निगम शहर की आबोहवा पर 24 घंटे निगरानी रखने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए से 3 नए एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बना रहा है। प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय इंदौर और अमरीका की कंपनी के माध्यम से लगभग 6 जगह पहले से ही हवा की निगरानी की
जा रही है।
यह तीन सिस्टम लगने के बाद शहर में प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय, अमेरिकन एजेंसी और नगर निगम द्वारा हवा की स्वच्छता की निगरानी की जाएगी। यह निगरानी ऑनलाइन और मैन्युअल सिस्टम से, यानी 2 तरीके से होगी और नगर निगम द्वारा 3 जगह एयर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की कवायद जारी है। अब निगम भी इन 3 स्थानों पर हवा की स्वच्छता की निगरानी करेगा ।
1-रेसीडेंसी एरिया
2-एयरपोर्ट रोड
3-रीजनल पार्क
हालांकि रीजनल पार्क पर प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय द्वारा पहले से एयर क्वॉलिटी कंट्रोल स्टेशन संचालित है, मगर कई दिनों से यह बंद पड़ा है। निजी कंपनी के सीएसआर फंड से विजय नगर और 78 नंबर स्कीम में लगे एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग सिस्टम भी कई महीनों से खराब हैं, जिम्मेदारों का कहना है कि दोनों मॉनिटरिंग सिस्टम को सुधारने का काम जारी है।
सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में भी ऑनलाइन एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन शहर के तीन स्थानों पर संचालित हंै। इनके अलावा एक मैन्युअल मॉनिटरिंग सिस्टम सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में भी है।
1- रीगल चौराहा
2 -रीजनल पार्क
3 विजय नगर 78 नम्बर स्कीम
इन तीनों स्टेशन की मॉनिटरिंग और रीडिंग पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल और केंद्र सरकार की नजर रहती है । इसी के आधार पर हाल ही में इंदौर को शहर को वायु स्वच्छता में देश में नंबर एक घोषित किया गया है।
अमेरिका की संस्था भी कर रही निगरानी
शहर में अमरीकन संस्था द्वारा संचालित क्लीनर कैटिलिस्ट प्रोजेक्ट के तहत हवा की शुद्धता नापने की 3 स्थानों पर कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
1-मोती तबेला
2-मूसा खेड़ी
3 -बिचौली हप्सी कनाडिय़ा रोड
शहर में तीन जगह पर एयर क्वॉलिटी स्टेशन बनाने का काम जारी है। हालांकि रीजनल पार्क पर प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय का पहले से एक ऑन लाइन एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन है, उसमें कुछ खराबी आ जाने से निगम के माध्यम से एक और मैन्युअल मॉनिटरिंग सिस्टम लगया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved