- सेठी नगर से हुई शुरुआत-स्वच्छता के चलते अब कचरा नहीं रहता सड़कों पर और जानवर भूखे मरते हैं
उज्जैन। शहर के पेट लवर्स की माँग पर नगर निगम ने एक चलित वाहन शुरू किया है, जो शहर में घूमेगा और श्वानों को खाना देगा जिसकी शुरुआत कल सेठी नगर से हुई।
नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल एवं पूरे बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा अनुरूप नगर में वार्ड क्रमांक 42 सेठीनगर से एक नई अनूठी शुरुआत की है। पेट लवर्स द्वारा कई वर्षों से मांग की जा रही थी कि बेजुबान, बेसहारा सड़क पर रहने वाले पशुओं के लिए आहार की व्यवस्था जन सहयोग से की जाये। इस हेतु एक श्वान आहार वाहन की शुरुआत आज सेठीनगर कॉलोनी से महापौर ने की है, जिसमें जन सहयोग से पशुओं के लिए खाना इक_ा कर वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद सत्यनारायण चौहान, छोटू पटेल, पेट लवर नजमा खान, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. गुंजन पारीक, जाह्नवी जोशी, अनामिका, सुषमा आदि मौजूद थे। नगर निगम एवं पेट लवर्स द्वारा सभी प्रकार के बेसहारा पशुओं की नसबंदी, स्वास्थ्य को लेकर भी अभियान की शुरुआत की गई।