जबलपुर। आज सुबह नगर निगम की टीम ने बल्देबाग क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए दुकानों को खाली कराया। दमोहनाका से मदन महल तक बनने वाले फ्लाइओवर के चलते दुकानों को तोडऩे की कार्यवाही की जाना है। संपत्ति मालिकों को पूर्व में इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिए गए थे, जिसके तहत आज दुकानों को खाली कराने की कार्यवाही की गई। इस दौरान विवाद की स्थिति को देखते बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved