• img-fluid

    व्यापारी के घर और दुकान पर छापा मारकर नगर निगम टीम ने 3 क्विंटल पालिथीन पकड़ी

  • August 13, 2024

    उज्जैन। पटेल नगर में रहने वाले एक व्यापारी के घर और दुकान पर आज सुबह नगर निगम की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान दोनों जगहों से 3 क्विंटल से अधिक अमानक स्तर की पॉलीथिन बरामद हुई। व्यापारी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।


    नगर निगम की टीम आज सुबह पटेल नगर में रहने वाले जीतू ललवानी के घर पहुँची और छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम के अमले ने व्यापारी के घर और दुकान पर डाली गई दबिश के दौरान करीब 3 क्विंटल अमानक स्तर की पॉलीथिन बरामद की। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं एवं निर्धारित मानक की पॉलीथिन के उपयोग की परमिशन दी गई है लेकिन इसके बावजूद अमानक स्तर की पॉलीथिन का स्टॉक कर शहर में प्रदाय कर रहे हैं, जो पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है। आज सुबह व्यापारी के यहाँ से जब्ती करने के बाद उस पर जुर्माना किया गया।

    Share:

    टे्रन में पालतू श्वान का 55 रुपए और बकरे का 80 रुपए लगता है किराया

    Tue Aug 13 , 2024
    उज्जैन से पालतू पैट्स ट्रेन में कर सकते है सफर, वजन के हिसाब से है किराया मालिक के साथ एसी कोच में जाने की भी सुविधा-आए दिन पुणे और गुजरात भेजे जाते है ये पालतू पशु उज्जैन। रेलवे स्टेशन से पालतू कुत्ता व बकरा-बकरी अपने मालिक के साथ ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved