उज्जैन। बुधवार को गोवर्धन सागर स्थित शासकीय भूमि पर बनाए गए अवैध मकानों को नगर निगम की टीम ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से हटा दिया। यह कार्रवाई उन मकानों पर की गई जिन्हें स्टे नहीं मिला था।
गोवर्धन सागर क्षेत्र में बने अवैध मकानों को हटाने की कार्रवाई एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती कृतिका भिमावद, तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन की उपस्थिति में की गई। अधिकारियों ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि गोवर्धन सागर की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा बुधवार को गोवर्धन सागर के पास के मकानों को चिह्नित किया गया एवं जिन चिह्नित मकानों पर न्यायालय द्वारा स्टे प्राप्त नहीं था, उन्हें हटाने की कार्रवाई की गई जिसके क्र में नगरकोट स्थित गणेश टेकरी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मकानों को तोड़ा गया। इस दौरान जोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह, जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर, उपयंत्री आनंद परमार एवं नगर निगम रिमूवल गैंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved