10 से 12 फीट का हिस्सा बन रहा है सडक़ चौड़ीकरण में बाधक
इंदौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ के लिए कई क्षेत्रों में तोडफ़ोड़ (Demolition) चल रही है। वहीं दूसरी ओर वर्षों पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी (Old Central Library) को निगम ने जीर्ण-शीर्ण बताकर नोटिस जारी किया है। लाइब्रेरी का 10 से 12 फीट का हिस्सा सडक़ की चपेट में आ रहा है। पिछले दिनों लाइब्रेरी को बचाने के लिए कई संगठन आगे आए थे।
बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से लेकर मल्हारगंज, टोरी कार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार (Khajuri Bazar) तक अलग-अलग हिस्सों में रहवासी खुद बाधक हिस्से हटाने में जुटे हैं। सबसे ज्यादा बाधक हिस्से बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से मल्हारगंज (Malharganj), टोरी कार्नर (Tory Corner) के बीच हटाए जा चुके हैं। सडक़ निर्माण में राजबाड़ा के समीप स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library) का 10 से 12 फीट का हिस्सा भी बाधक है। इस मामले में निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Commissioner Pratibha Pal) के निर्देश पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के अधिकारियों की टीम ने सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और उसके बाद वहां ट्रस्ट के लोगों से चर्चा भी की थी। कल निगम द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक लाइब्रेरी का काफी हिस्सा जीर्ण-शीर्ण हालत में है और बाधक हिस्से हटाने के लिए समयावधि भी दी गई है। पूर्व में लाइब्रेरी को लेकर कई संगठनों ने इसे बचाने के प्रयास की अपील की थी। वर्षों पुरानी लाइब्रेरी के लिए पुरातत्व विभाग से भी मदद मांगी गई थी। पूरी सडक़ में सबसे ज्यादा खजूरी बाजार (Khajuri Bazar), गोराकुंड क्षेत्र और राजबाड़ा से कृष्णपुरा (Krishnapura) के बीच मकान-दुकानों के बाधक हिस्से हैं। उक्त क्षेत्र में सडक़ का क्षेत्रफल भी घटकर कहीं 15 तो कहीं 20 फीट ही रह गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved