img-fluid

देवास गेट की बेशकीमती भूमि लेने के लिए नगर निगम भी लाईन में

March 04, 2022

  • करोड़ों की जमीन है-टेंडर खुलेंगे… 1 हजार वर्गमीटर की चालक प्रशिक्षण शाला की जमीन बीएसएनएल ऑफिस से लगी हुई है

उज्जैन। देवास गेट बस स्टैंड के पास चालक प्रशिक्षण शाला की जमीन है। इस बेशकीमती जमीन के लिए अब दो विभागों में पत्र व्यवहार हो रहा है क्योंकि शासन ने इस जमीन की नीलामी के लिए सूचना निकाल दी थी। देवास गेट बस स्टैंड नगर निगम की संपत्ति है और यहां पर पास में ही चालक प्रशिक्षण शाला पहले संचालित होती थी। बाद में जब रोडवेज बंद हुई तो यह जमीन ऐसे ही पड़ी है। रोडवेज के कई कर्मचारियों के भुगतान बाकी है ऐसे में कलेक्टर से रोडवेज के कर्मचारियों ने मांग की थी कि हमारी चालक प्रशिक्षण शाला की जमीन बेचकर आप हमारा भुगतान कीजिए। इस पर कलेक्टर कार्यालय से नीलामी की सूचना निकल गई तब जाकर नगर निगम को होश आया और नगर निगम ने अपने कागज खंगाले तो माल विभाग एवं अन्य कर में एक फाइल निकली। जिसमें उक्त जमीन नगर निगम ने रोडवेज को किराए से दी थी जिसमें बस स्टैंड की जमीन भी शामिल थी। बाद में जब रोडवेज बंद हुई तो नगर निगम ने बस स्टैंड पर तो अपना कब्जा ले लिया लेकिन खसरा में चालक प्रशिक्षण कार्यशाला की जमीन है ही दर्ज रही।


ऐसे में जमीन को शासन ने रोडवेज मतलब अपना मानकर नीलामी की सूचना निकाल दी। जब निगमायुक्त को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने माल विभाग एवं अन्य कर को इस जमीन की फाइल निकालने को कहा। जब फाइल निकल कर सामने आई तो उसमें स्पष्ट जिक्र था कि नगर निगम की देवास गेट बस स्टैंड की संपत्ति में से चालक प्रशिक्षण शाला के लिए 1000 स्क्वायर मीटर जमीन किराए पर रोडवेज को दी जाती है। अब इन सब पत्रों को लेकर नगर निगम इस जमीन पर अपना हक बताने के लिए कलेक्टर को पत्र लिख रही है। तहसील कार्यालय से इस जमीन की नीलामी की जो सूचना निकाली गई उसमें इस जमीन को 6000 स्क्वायर मीटर बताया गया और इसकी कीमत 34 करोड़ रुपये बताई गई है जबकि मौके पर नगर निगम के इंजीनियरों ने अभी नपती की तो जमीन 1000 स्क्वायर मीटर के करीब निकली है। जिसकी कीमत वर्तमान नाइस लाइन के हिसाब से 6 से 7 करोड़ रुपए होती है। फाइल के आधार पर पत्र तैयार कर कलेक्टर के पास भेजा जा रहा है। अब वहां से फैसला होगा कि जमीन किसकी है इसके बाद ही नगर निगम इस जमीन पर कोई योजना बना सकता है। उल्लेखनीय है कि देवास गेट बस स्टैंड के पास की है जमीन बेशकीमती है क्योंकि पास में डाकघर और बीएसएनएल का कार्यालय है और बीच की यह 1000 स्क्वायर मीटर की जमीन है जो काफी बेशकीमती है।

Share:

कालभैरव मंदिर में आज सुबह गए तो मुँह पर कपड़ा रखना पड़ा

Fri Mar 4 , 2022
निर्माण कार्य का गंदा पानी फैल गया परिसर में-अव्यवस्था उज्जैन। महाकाल क्षेत्र के साथ-साथ कालभैरव मंदिर परिसर में भी निर्माण कार्य चल रहे हैं। इस कारण मंदिर के आसपास पहुँच मार्ग पर कीचड़ फैल गया है। दुर्गंध के कारण लोगों को मुँह पर कपड़ा रखना पड़ा। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान महाकाल विस्तारीकरण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved