भोपाल। राजधानी में नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को देखते हुए नगर निगम अमले ने प्रतिबंधित पॉलीथिन, खुले में शौच करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई में तेजी लाई है। नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों ने शहर के सभी 19 जोन में कार्रवाई करते हुए 175 प्रकरणों में 20 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूल किया। साथ ही लोगों को दोबारा नियमों का उल्लंघन नहीं करने की सलाह भी दी गई। नगर निगम के अपने इस अभियान को लगातार जारी रखे हुए है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी जोनों में मास्क न लगाने, सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन न करने समेत ठोस अपशिष्ट नियमों के तहत जोन क्रमांक 02 में 25 प्रकरणों में 02 हजार 500 रुपये, जोन क्रमांक 03 में 25 प्रकरणों में 02 हजार 950 रुपये, जोन क्रमांक 04 में 06 प्रकरणों में 600 रुपये, जोन क्रमांक 07 में 16 प्रकरणों में 02 हजार 400 रुपये, जोन क्रमांक 08 में 34 प्रकरणों में 03 हजार 400 रुपये, जोन क्रमांक 09 में 09 प्रकरणों में 01 हजार रुपये, जोन क्रमांक 10 में 16 प्रकरणों में 01 हजार 700 रुपये, जोन क्रमांक 11 में 05 प्रकरणों में 500 रुपये, जोन क्रमांक 13 में 14 प्रकरणों में 02 हजार 300 रुपये, जोन क्रमांक 16 में 14 प्रकरणों में 01 हजार 600 रुपये, जोन क्रमांक 18 में 11 प्रकरणों में 01 हजार 300 रुपये, स्पॉट फाइन वसूल किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved