• img-fluid

    वर्षा काल की तैयारियों में जुटा नगर निगम, सभी 19 झोनों पर जेसीबी और पोकलेन मशीनें रहेगी

  • June 16, 2021

     

    इंदौर। वर्षा काल की तैयारियों से निपटने में निगम (corporation) जुटा है, जिसके चलते खतरनाक मकानों की सूची भी तैयार की गई और आज-कल में इस पर भी काम शुरू होना है। 11 हजार से अधिक चैम्बरों की सफाई भी शुरू करवाई गई। वहीं सभी 19 झोनों को निर्देश दिए हैं कि जल निकासी के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों की भी व्यवस्था करें। प्रभारी आयुक्त ने जल निकासी को लेकर झोनवार समीक्षा भी की, जिसमें अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, बीआर लोधी, सहायक यंत्री गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-उपयंत्री मौजूद रहे।



    प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान वर्षा काल के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जलजमाव के साथ ही जल निकासी के संबंध में झोनवार समीक्षा की गई। प्रभारी आयुक्त द्वारा झोन नियंत्रण करता अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में जिन जिन स्थानों पर वर्षा काल के दौरान जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, एवं जल निकासी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि साथ ही वर्षा काल के दौरान आसानी से जल निकासी हो इस हेतु निगम द्वारा स्टॉर्म वाटर लाइन की सफाई, सीवरेज लाइन की सफाई, चेंबरों की सफाई वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अधिक वर्षा होने की स्थिति में जल निकासी में बाधक हटाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी द्वारा समस्त झोन नियंत्रण करता अधिकारी, झोनल अधिकारियों एवं उपयंत्रीयों को वर्षा काल की पहली बारिश के दौरान अपने अपने झोन क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण करने के निर्देश दिए गए ताकि पहली बारिश के दौरान किन स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहां से जल निकासी किस प्रकार की जा सकती है इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान झोनल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकासी हेतु पोकलेन एवं जेसीबी की मांग करने पर प्रभारी आयुक्त श्री सोनी द्वारा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के संबंधितों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शहर में ऐसे स्थान जहां पर अधिक वर्षा काल के दौरान पानी जमा होने पर पानी की निकासी धीरे धीरे होती है, उन स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था की जाए।

    Share:

    नौकरी से परेशान था McDonald's कर्मचारी, इस्तीफे में लिखी ऐसी बात, Twitter पर हो गया फैमस

    Wed Jun 16 , 2021
    वाशिंगटन: क्या आपने सर्विस सेक्टर (Service Sector) में काम किया है या आपका कोई करीबी इस सर्विस इंडस्ट्री से जुड़ा हो तो आप इसकी चुनौतियों को अच्छी तरह से जानते होंगे. यहां ये जिक्र इसलिए क्योंकि अमेरिका (US) में इसी क्षेत्र से जुड़े एक कर्मचारी ने काम के घंटों और वर्किंग कंडीशन (Working hours & […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved