• img-fluid

    3 हजार करोड़ से ज्यादा का नगर निगम का बजट

  • February 22, 2023

    • विपक्ष की हर वार्ड के लिए राशि आवंटन की मांग; 50 लाख हो पार्षद निधि

    भोपाल। भोपाल की शहर सरकार का बजट 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा। मार्च में मीटिंग में बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले विपक्ष ने हर वार्ड के लिए राशि आवंटन की मांग उठाई है। वहीं, पार्षद निधि बढ़ाकर 50 लाख रुपए किए जाने की बात कही है। इसे लेकर महापौर मालती राय को भी 9 बिंदुओं का लेटर लिखा है। पिछले तीन बजट निगम अफसरों ने ही बनाए हैं, लेकिन इस बार परिषद के गठन होने से बजट बनाने की जिम्मेदारी महापौर और एमआईसी की है। बजट को लेकर प्रारंभिक मीटिंग भी हो चुकी है और खाका तैयार कर लिया गया है। हालांकि, पार्षद और प्रबुद्धजनों से भी सुझाव लिए जाएंगे। 22 मार्च के बाद कभी भी मीटिंग की डेट तय की जाएगी। नियमानुसार दो महीने में परिषद की मीटिंग होना चाहिए। पिछली मीटिंग 21 जनवरी को हुई थी।


    विपक्ष की मांग…टैक्स नहीं बढ़ाया जाए
    बजट से पहले नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने महापौर मालती राय को लेटर भी लिखा है। जिसमें 9 बिंदुओं को बजट में शामिल करने की मांग की गई है। जनता पर कोई अतिरिक्त टैक्स न बढ़ाया जाए। महापौर ने अपने संकल्प पत्र में जो वादा किया था, उसके अनुसार उपभोक्ता करों को कम किया जाए। 85 वार्ड पार्षदों से वन-टू-वन चर्चा कर वार्ड की समस्याओं के समाधान करने के लिए बजट राशि आवंटित की जाए। बल्क नल कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत कनेक्शन देने और सीवेज सिस्टम ठीक करने के लिए बजट में प्रावधान किया जाए। शहर में शेल्टर हाउस बनाए जाए। पार्षद निधि राशि 50 लाख रुपए की जाए। पार्षद निधि के वार्षिक टेंडर की प्रोसेस व्यवस्थित नियमानुसार की जाए, या चार लाख रुपए तक के टेंडर पूर्व की तरह जोन स्तर से कराए जाए। ताकि, विकास कार्यों में प्रगति आ सकें। जिन क्षेत्रों में सीवेज सिस्टम सुधारने का काम नहीं हो सका है, वहां के लिए टेंडर लगवाए जाए। प्रत्येक पार्षद से वार्ड अनुसार प्रस्ताव लेकर बजट में शामिल किए जाए। शहर की लाइट व्यवस्था को सुधारने के लिए हर वार्ड को लाइट उपलब्ध कराई जाए।

    Share:

    इंदौर के पत्रकार महेंद्र बाफना और भोपाल के पायलट वरुण सिंह की याद में सड़कों के नाम

    Wed Feb 22 , 2023
    रहें ना रहें हम, महका करेंगे बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में रहें ना रहें हम…। चंद ही लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जि़न्दगी में कुछ ऐसा कर गुजऱते हैं जिसे कई पीढिय़ां याद रखती हैं। अपने काम के दरम्यान उनका रद्देअमल इतना बामक़सद होता है जिसे आम फ़हम हमेशा याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved