img-fluid

सट्टा खाने वाले के पेंट हाऊस को तोडऩे नगर निगम और पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

May 31, 2022

  • चौथी मंजिल पर बना रखा था-गली में घर होने के कारण आई कार्रवाई करने में दिक्कत

उज्जैन। कल पुलिस और नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए एक सटोरिए का अवैध पेंट हाउस तोड़ दिया बताया जाता है कि नगर निगम से इसकी अनुमति नहीं थी। सटोरिया पप्पू राय अभी कुछ दिनों पहले एसपी द्वारा बनाई गई स्क्वायड के पकड़ में आया था और आईपीएल का सट्टा खाते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद पप्पू राय की संपत्ति की जानकारी नगर निगम ने निकाली तो पता चला कि गोला मंडी में गुरु बृहस्पति मंदिर के पास ही पप्पू राय का आलीशान मकान है। इस मकान की अनुमति जी-प्लस-टू है। इस निर्माण के बाद उसने चौथी मंजिल पर आलीशान पेंट हाउस बना रखा था। इस पेंट हाउस में व्यायाम करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगी थी और काफी आकर्षक साज-सज्जा की गई।



कल वहाँ सीएसपी और टीआई खुद वहाँ बैठे और पेंट हाउस छुड़वाने का काम शुरू करवाया। गली में होने के कारण वहां मशीनें नहीं जा पा रही थी इसलिए ड्रिल मशीन वाले ट्रैक्टर को बुलाया गया और ट्रैक्टर वहाँ गली में खड़ा करके पेंट हाउस की छत पहले तोड़ी गई और उसके बाद चौथी मंजिल में छेद भी किया गया। कल भी रात्रि 8 बजे तक यह काम चलता रहा। आज भी यह कार्रवाई चलेगी और अवैध रूप से बनी मंजिल को पूरी तरह तोड़ा जाएगा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि पप्पू राय की और संपत्तियों को भी देखा जा रहा है कि उसने कहाँ-कहाँ अवैध संपत्तियाँ बनाई है। उन्हें भी तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी इसकी जाँच इंजीनियर कर रहे।

अनुमति जी प्लस 1 की थी बना लिया चार मंजिल
सटोरिए के गोला मंडी स्थित मकान की नगर निगम से अनुमति सिर्फ जी-प्लस-1 की थी और उसने मकान जी-प्लस-3 और उसके ऊपर पेंट हाउस का निर्माण कर लिया था। नगर निगम ने कल पेंट हाउस पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और 1 मंजिल के कुछ कमरे भी तोड़ दिए। आज भी दोपहर तक कार्रवाई चलेगी। जी-प्लस-वन के बाद बाकी मंजिलों में डेढ़ मंजिल की सटोरिए ने कंपाउंडिंग नगर निगम से करा ली है, बाकी का निर्माण अवैध मानकर नगर निगम ने तोड़ दिया है।

Share:

दो साल बाद भी दो थानों के लिए नहीं मिल पा रही जगह

Tue May 31 , 2022
पंवासा थाना किराये के भवन में बगैर सुविधाघर के चल रहा-चिंतामण थाना चद्दर के शेड के नीचे भाड़े की जमीन पर चल रहा उज्जैन। शहर के बढ़ते दायरे को देखते हुए दो साल पहले शहरी क्षेत्र में दो नए थाना क्षेत्र बढ़ाए गए थे और किराए के भवन और जमीन पर इन थानों को शुरु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved