img-fluid

मुंडका बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा अरेस्ट, अग्निकांड केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी

May 15, 2022

नई दिल्ली: मुंडका अग्निकांड केस (Mundka Fire Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. दो दिन पहले मुंडका (Mundka) में जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसके मालिक मनीष लाकड़ा (Manish Lakra) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद से फरार था मनीष लाकड़ा
आउटर डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि हमने मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी की दौरान उस दबोच लिया गया. बता दें कि आग लगने की घटना के बाद से मनीष लाकड़ा फरार चल रहा था.


बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहता था आरोपी
जान लें कि मुंडका का रहने वाला मनीष लाकड़ा बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहता था. हादसे का शिकार हुई बिल्डिंग से 27 लोगों के शव बरामद हुए हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि घटना के वक्त वह बिल्डिंग में मौजूद था या नहीं. डीसीपी ने कहा, ‘हमने दिल्ली और हरियाणा में कई जगह छापेमारी की और आखिरकार उसके ठिकाने का पता चल गया.’

कंपनी के मालिक पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि बिल्डिंग में ग्राउंड प्लस तीन मंजिल थी. ग्राउंड, पहली और दूसरी मंजिल पर एक ही कंपनी मौजूद थी. इस कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के वक्त ज्यादातर लोग इमारत की दूसरी मंजिल पर मौजूद थे. बता दें कि आग सबसे पहले शुक्रवार को चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी. इस घटना में 21 महिलाओं समेत 27 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 19 लोग अब भी लापता हैं और उनके जीवित बचने की संभावना बहुत कम है.

Share:

ये Offer मिलेंगे न दोबारा! इन OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए डिटेल्स

Sun May 15 , 2022
नई दिल्ली: आज के इस दौर में फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी (OTT) का चलन भी काफी बढ़ गया है. नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5) और वूट (Voot) जैसे कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जो हिन्दी, अंग्रेजी और कई दूसरी भाषाओं में फिल्में और शोज दिखाते हैं. इनमें से कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved