तीन दिन की मोहलत… नहीं मिली तो फिर होंगे स्पाट फाइन
इन्दौर। शहर के कई बाजारों में दो दिनों से निगम की पीली जीपों से मुनादी की जा रही है कि दुकानों पर अगर दो डस्टबिन (two dustbins) नहीं मिली तो उनके खिलाफ स्पाट फाइन (spot fine) की कार्रवाई फिर शुरू की जाएगी। इसके साथ ही कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भी स्पाट फाइन फिर शुरू होंगे।
पिछले कई दिनों से निगम के अधिकांश कार्रवाई अभियान बंद होने के चलते शहर में सफाई व्यवस्था का ढर्रा बिगडऩे लगा था। इसी के चलते आला अधिकारियों ने निर्देश दिए कि अभियान फिर तेजी से शुरू किए जाए। इसी दौरान यह शिकायतें मिल रही हैं कि शहर के बाजारों में दुकानदारों ने पूर्व में गीले-सूखे कचरे के लिए दो डस्टबिन रखी थी, लेकिन अब उनका उपयोग नहीं हो रहा है, बल्कि डस्टबिन भी गायब हो रही हैं। इसी के चलते कल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीमों ने राजबाड़ा, आड़ा बाजार, यशवंत रोड, गुरुद्वारा, जवाहर मार्ग, सीतलामाता बाजार, कपड़ा मार्केट, खजूरी बाजार, बर्तन बाजार से लेकर मारोठिया और अन्य बाजारों में मुनादी कर व्यापारियों से कहा कि वे अपनी दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें, अन्यथा निगम की टीमें तीन से चार दिनों में अभियान चलाकर स्पाट फाइन की कार्रवाई करेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved