img-fluid

झूलेलाल के जयकारों के बीच मुंबई के रॉकस्टार नील तेजा ने दी रंगारंग प्रस्तुति

April 01, 2022

  • देश के 29 राज्यों की प्रस्तुतियाँ भी एक ही सिंधी कॉलोनी के मंच पर दिखाई दी

उज्जैन। सिंधी कॉलोनी में हजारों की संख्या में सिंधी समाज उमड़ा और सिंधी भजनों पर समाजजन झूम उठे। इसके साथ ही देश के 29 राज्यों की प्रस्तुतियां भी एक ही मंच पर दिखाई दी। गुरुवार की शाम सिंधी समाज का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें मुम्बई से आए रॉकस्टार नील तलरेजा की रंगारंग प्रस्तुतियों से समाज जन झूम उठे। इस दौरान बुजुर्ग और जवान सब मस्ती में नजर आए। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता ये थी कि 22 राज्यों की झलक एक मंच पर नजर आई। इसी बीच रंग बिरंगी वेशभूषा में बच्चों ने फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन भी किया गया। समाज की युवतियों ने रंगारंग डांस कर सबका मन मोह लिया। संतराम सिंधी कॉलोनी झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे कॉलोनी को आकर्षक तरीके से विद्युत सज्जा की गई है। साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की गई।


बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार से झूले भी लगाए गए। यहां पर बच्चों ने झूला झूलते हुए कार्यक्रम में मौज मस्ती की। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेश परियानी, संतोष लालवानी, सिंधु जागृत समाज के सचिव गोपाल बलवानी, अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी सूत्रधार किशोर मुलानी जितेंद्र कृपलानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी हरीश टेकवानी, कमल शाहलानी मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात सिन्धी व्यंजनो के साथ छोले भटूरे, गुलाब जामुन के साथ भंडारे का भी सिंधी समाज में आनंद लिया। सिन्धी समाज के मीडिया प्रभारी संतोष कृष्णानी ने भव्य आयोजन को सफल बनाने पर सबका आभार व्यक्त किया। इा दौरान सिंधी समाज के मार्गदर्शक वासु केसवानी, दौलत खेमचंदानी, अरुण रोचवानी, रमेश सामधानी, प्रताप रोहरा, रमेश राजपाल, अनिल फुलवानी, नरेश धनवानी, श्रीकांत माखीजानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share:

चिकित्सक द्वारा आत्महत्या के विरोध में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सुबह काली पट्टी बाँधकर किया प्रदर्शन

Fri Apr 1 , 2022
2 घंटे काम बंद रखा-ओपीडी में उपचार के लिए परेशान होते रहे मरीज उज्जैन। पिछले दिनों राजस्थान की महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। इसके विरोध में आज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बाँधकर प्रदर्शन किया और एक घंटे तक काम बंद रखा। इस कारण सुबह 9 बजे से जिला अस्पताल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved