img-fluid

मुंबई के माउंट मैरी चर्च को बम से उड़ाने की धमकी, लश्कर-ए-तैयबा ने ईमेल भेज धमकाया

December 30, 2022

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के माउंट मैरी चर्च को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. लश्कर-ए-तैयबा ने ईमेल के जरिए चर्च को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ई मेल के जरिए चेतावनी दी गई है कि आतंकी संगठन बम के जरिए चर्च पर हमला करेगा. पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. माउंट मैरी चर्च भारत के पांच पुराने चर्चों में से एक है. यह ईसा मसीह की मां वर्जिन मैरी को समर्पित है.

ना सिर्फ धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान वाले इस चर्च को बम से उड़ाने की खबर से खलबली मच गई है. यह भारत के पांच सबसे पुराने चर्चों में से एक है. इस चर्च में हर साल 8 सितंबर को मदर मैरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है. सितंबर माह में यहां एक हफ्ते तक मदर मैरी फेयर लगता है. यहां हर धर्म के लोग अपनी मन्नत मांगने आते हैं. मलाइका अरोड़ा, जॉन अब्राहम जैसे कई सेलिब्रिटी यहां आया करते हैं. यह चर्च 300 साल पुराना है. यह 1640 में बना था और 1761 में इसका पुनर्निमाण करवाया गया.


माऊंट मैरी चर्च को उड़ाने की धमकी से खलबली
मुंबई के बहु सांस्कृतिक, बहु धार्मिक संस्कृति का गवाह रहे माउंट मैरी चर्च को उड़ाने की धमकी को लेकर लोगों में दहशत है. मुंबई हमेशा से ही आतंकियों का टारगेट रही है. लेकिन अब तक होटल्स, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल जैसी जगहें आतंकियों की हिट लिस्ट में रहा करती थीं. लेकिन अब आतंकियों की मुंबई के ऐतिहासिक महत्व के धार्मिक स्थल को टारगेट करने की योजना सामने आई है. धमकी भरे इस मेल को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है.

धमकी की टाइमिंग ठीक क्रिसमस के बाद
धमकी भरा यह मेल तब आया है जब क्रिसमस अभी खत्म ही हुआ है. क्रिसमस का जश्न न्यू ईयर तक चलता है. ऐसे में बड़ी तादाद में लोग इस चर्च में आकर प्रेयर करते हैं. ऐसे वक्त में इस ऐतिहासिक चर्च को उड़ाने की धमकी देकर लोगों में दहशत पैदा करने की नापाक कोशिश की गई है.

Share:

बाबा साहेब या श्यामा प्रसाद? ग्वालियर में 1 हजार बेड वाला अस्पताल तैयार, नामकरण पर विवाद

Fri Dec 30 , 2022
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सबसे बड़ा हॉस्पिटल बन कर हुआ तैयार हुआ है. जिसमें 1000 बेड की व्यवस्था की गई हैं जिसका का निर्माण तो पूरा हो गया, लेकिन अस्पताल के नामकरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस विवाद को लेकर सिंधिया गुट, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है. वहीं, बीजेपी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved