• img-fluid

    मुंबई का डीजे, विदेशी शराब और छलक रहे थे जाम… अचानक रेव पार्टी में बजने लगा हनुमान चालीसा

  • September 03, 2024

    रांची: छत्तीसगढ़ की राजधानी में रईसजादों ने रेव पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में विदेशी शराब और मुंबई के डीजे पर बिगड़ैल शहजादे जमकर थिरके. रेव पार्टी की खबर हिंदू युवा मंच को हुई. होटल ललित महल में चल रही रेव पार्टी को हिंदू युवा मंच के लोगों ने बंद करवाया. उनका आरोप है कि कार्यक्रम में शराब के साथ ड्रग्स और कई तरह के नशीले पदार्थों का भी उपयोग किया जा रहा था. कार्यक्रम में शहर के कई नामी हस्तियों के बच्चे भी शामिल थे. दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी में 18 से कम उम्र के युवा भी शामिल थे.

    आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन से बकायदा परमिशन भी लिए जाने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि रेव पार्टी के लिए मुंबई से डीजे बुलाया गया था. ऐसे में अब सवाल उठना लाजमी है कि एक तरफ पुलिस निजात अभियान के जरिए नशा बंदी का दावा करती है, वही दूसरी तरफ शहर के बड़े होटलों की प्राइवेट पार्टी में खुलेआम कम उम्र के बच्चों को भी जमकर नशा परोसा जा रहा है.

    छत्तीसगढ़ में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर देश के गृहमंत्री ने भी चिंता जाहिर की थी. हाल ही में रायपुर पहुंचने पर अमित शाह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में हर तरह का नशा बढ़ा है, इसमें रोक लगाई जाएगी. इसको लेकर शाह ने नया रायपुर में एनसीबी दफ्तर का भी उद्घाटन किया था. हालांकि, इन सबके बावजूद पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे ऐसी रेव पार्टियों का संचालन कई तरह के सवाल खड़ा करता है.


    एक तरफ रायपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा निजात अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. वहीं निजात से ड्रिंक एंड ड्राइव और बाइक सवार शराबियों पर तो लगाम लगा दी गई है लेकिन इन प्राइवेट पार्टियों में बड़ी संख्या में नशे का सेवन किया जा रहा है. विदेशों की तर्ज पर ऐसी रेव पार्टियां महानगरों में हुआ करती थी. लेकिन अब रायपुर शहर में भी इसकी डिमांड को देखते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शराब के जरिए पार्टी में शामिल होने वालों से 4 गुना अधिक रकम तो वसूली ही जाती है. इसके अलावा भी कई तरह के ड्रग्स जैसे प्रतिबंधित नशे इन पार्टियों में परोसा जाता है. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली परमिशन को लेकर भी सवाल खड़े होते हैं.

    रेव पार्टी मतलब युवाओं के लिए ऐसा आयोजन जिसमे विदेशों की तर्ज पर स्पेशल डीजे के साथ लाल, नीली, पीली लाइटिंग और हर तरह के नशे का सामान सब कुछ एक ही जगह मिलता है. जानकार बताते हैं कि किसी भी तरह का नशा करने के बाद डीजे की धुन पर बजने वाले गानों और रेड ब्लू लाइट्स के कॉम्बिनेशन से नशे का असर और ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे आयोजनों के लिए शहर के ललित महल सहित बड़े होटलों को ही चुना जाता है. जिसमे अच्छी व्यवथाओं के साथ हजारों की संख्या में युवाओं का मनोरंजन किया जाता है. जिसमे शहर के बड़े बिजनेसमैन, नेता और अधिकारियों के बच्चे भी शामिल थे.

    Share:

    हरियाणा : राहुल गांधी के ऑफर पर संजयसिंह बोले-केजरीवाल की सहमति से होगा फैसला, जानें मामला

    Tue Sep 3 , 2024
    नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) में गठबंधन (Alliance) हो सकता है. हरियाणा चुनाव साथ लड़ने को लेकर राहुल गांधी के ऑफर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा बयान दिया है. संजय सिंह ने कहा कि मैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved