मुंबई । भारत के दिग्गज उद्योगपति(leading industrialist of india) रतन टाटा (Ratan Tata)अब हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार की रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल(Breach Candy Hospital, Mumbai) में उन्होंने अंतिम सांस (Last Breath)ली. रतन टाटा 86 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. रतन टाटा के निधन की खबर जानकर देशभर में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए रतन टाटा के ना रहने पर दुख जताया है।
रतन टाटा के निधन से शोक
सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, गौहर खान, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, रोहित शेट्टी, भूमि पेडनेकर, करण जौहर, सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने रतन टाटा को नम आंखों से विदाई दी है. सबने रतन टाटा को देश का रियल हीरो बताया है।
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
अजय देवगन ने लिखा- विजिनरी के निधन पर दुनिया में शोक है. रतन टाटा की लीगेसी जनरेशंस को हमेशा इंस्पायर करेगी. भारत में उनका योगदान कल्पना से परे है. सर की आत्मा को शांति मिले।
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata's legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
India has lost a true visionary today. He was a beacon of integrity and compassion whose contributions went beyond business, impacting countless lives. May his soul find peace. 🙏🏼✨ pic.twitter.com/myVODb9MtI
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 9, 2024
रणदीप हुड्डा ने लिखा- इंडिया का सबसे अहम इंसान, अपनी अपार संपत्ति के लिए नहीं, लेकिन अपने वैल्यूज के लिए. कभी पैसों का दिखावा नहीं किया, लेकिन हमेशा स्टार रहे. उनकी जिंदगी हमेशा लोगों को इंस्पायर करेगी़।
रतन टाटा की करीबी दोस्त रहीं सिमी ग्रेवाल दुख में हैं. अपने दोस्त के जाने का उन्हें बेहद गम है. सिमी ने पोस्ट में लिखा- वो कहते हैं तुम चले गए, तुम्हारे जाने के नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा, मेरे दोस्त को फेरवेल.
असा माणूस पुन्हा होणे नाही. Deeply saddened to know that Shri #RatanTata ji is no more. Condolences to the family and loved ones. Rest In Glory Sir. 🙏🏽 pic.twitter.com/ldThYxUwJz
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 9, 2024
The Icon of leadership, philanthropy, and ethics!! His legacy will continue to inspire generations. India has lost a giant today. #RIPRatanTata #RatanTata pic.twitter.com/c6qaZ75ykh
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 9, 2024
रतन टाटा आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन बिजनेस जगत में उनका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा. अपार संपत्ति होने के बावजूद जितनी सादगी और विनम्रता के साथ वो रहते थे, कभी भुलाया नहीं जा सकता. रतन टाटा को भारतीय उद्योग का पितामह कहा जाता था. अपनी पर्सनैलिटी से उन्होंने लोगों को प्रभावित किया था. वे साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे थे. उन्होंने टाटा को इंटरनेशनल ब्रांड बनाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved