• img-fluid

    RCB vs MI: हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी मुंबई, आरसीबी से होगी टक्कर, ये है दोनों टीमों की संभावित XI

  • September 26, 2021

    दुबई। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 39वें मैच में रविवार (Sunday) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Champion Mumbai Indians) से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। सात बजे टॉस होगा। आईपीएल के 14वें सीजन में मुंबई (MUmbai) का अब तक प्रदर्शन बहुत अच्छा तो नहीं रहा है।

    रोहित (Rohit) की अगुवाई वाली मुंबई पलटन को नौ मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दोनों मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में आइए जानते हैं रविवार को होने वाले डबल हेडर (double header) के दूसरे मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?

    अंकतालिका में कौन कहां?
    अंकतालिका की बात करें तो, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस अंकतालिका में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। यह मुकाबला रोहित की अगुवाई मुंबई पलटन के लिए काफी अहम है। मुंबई रविवार को हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। वहीं, बैंगलोर की निगाह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचने की होगी।


    आंकड़ों में किसका पलरा भारी
    आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। इसमें से मुंबई ने 19 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। बता दें कि दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई ने आरसीबी को छह विकेट से जबकि कोलकाता ने मुंबई को सात विकेट से हराया था।

    मुंबई में हो सकती है हार्दिक की वापसी
    ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। आरसीबी के खिलाफ उनकी मैदान पर वापसी हो सकती है। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी के निदेशक जहीर खान ने दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वो फिट रहेंगे और आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

    दोनों टीमों की प्लेइंग XI
    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत/रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, टिम डेविड/शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी/काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल।

    मुंबई इंडियंस: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी/हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

    Share:

    ट्विंकल खन्ना खाती है संतरे के छिलके, जानें क्‍या यही है चेहरे के निखार का राज

    Sun Sep 26 , 2021
    मुंबई। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड(Bollywood) की उन चुनिंदा सिलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो लंबे अर्से से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के चेहरे का रेडिएंट ग्लो (face radiant glow) कभी गायब नहीं होता है और ना ही फीका पड़ता है। ज्यादातर लोगों को यही लगता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved