मुंबई (Mumbai)। मुंबई (Mumbai) के कांदिवली (Kandivali) में सुबह की स्कूल प्रार्थना के दौरान अजान (Azaan played during Morning prayer) बजाई गई. कांदिवली में एक निजी स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान कथित तौर पर ‘अजान’ बजने के बाद अभिभावक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि अजान बजाने के लिए जिम्मेदार शिक्षक को निलंबित (teacher suspended ) कर दिया गया है, तो वहीं पुलिस ने कहा कि वह जांच कर रही है।
सुबह लाउडस्पीकर पर बजाई गई अजान
हालांकि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। कुछ अभिभावकों ने कहा कि स्कूल की सभा के दौरान सुबह करीब सात बजे लाउडस्पीकर पर अजान बजाई गई. विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के स्थानीय विधायक योगेश सागर ने दावा किया कि यह जानबूझकर किया गया है गलती से नहीं, और स्कूल इसके लिए जिम्मेदार शिक्षक को बचाने की कोशिश कर रहा है।
अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन
वहीं स्कूल में अजान बजाने की सूचना छात्रों ने जब घर आकर अपने माता-पिता को दी, तो उसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं स्कूल परिसर में अभिभावकों के साथ-साथशिवसेना कार्यकर्ता एकत्र हो गए और जोरदार नारेबाजी की. इन सबके बीच स्कूल के प्रधानाचार्य ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा, “हम वादा करते हैं कि आगे से ऐसा नहीं होगा.” उन्होंने कहा कि स्कूल में सरस्वती पूजा, गणपति पूजा और नवरात्रि पूजा भी आयोजित की जाती है. वहीं मामले में पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल ने कहा कि कांदिवली में एक शिकायत मिली कि एक स्कूल में सुबह की नमाज के दौरान अजान बजाई गई. इस मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved