मुंबई। माटुंगा (Matunga ) और दादर स्टेशन (Dadar stations) के बीच एक ही पटरी पर दो ट्रेन गदक एक्सप्रेस (Gdak Express) और पुडुचेरी एक्सप्रेस (Puducherry Express) आपस में टकरा गई, लेकिन ट्रेनों की गति धीमी होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. गदक एक्सप्रेस से टकराने के बाद पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Mumbai: आपस में टकराई दो ट्रेनें, बेपटरी हुए पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे#MatungaStation #PuducherryExpress #IndianRailways #maharastra #agniban pic.twitter.com/xo0U1QV2CG
— Agniban (@DAgniban) April 16, 2022
रेलवे सुत्रों के मुताबिक पुडुचेरी एक्सप्रेस दादर से निकली थी, जबकि गदक एक्सप्रेस सीएसटी से रवाना हुई थी. ट्रैक ना बदल पाने की वजह से गदक एक्सप्रेस पुड्डुचेरी एक्सप्रेस से टकरा गई. क्योंकि दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम थी, इसलिए बड़ा हादसा (Train Accident) होने से बच गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved