नई दिलली (New DEhli)। जयपुर-मुंबई सेंट्रल (central) सुपरफास्ट ट्रेन में फायरिंग (firing) का आरोपी चेतन सिंह पुलिस जांच (Test) में सहयोग (support) नहीं कर रहा है और बार-बार बयान (Statement) बदलकर जीआरपी को गुमराह (Astray) कर रहा है. वह बीमारी का बहाना बना रहा है. इसी बीच शनिवार को सुबह 11 बजे बेहद कड़ी सुरक्षा घेरे में चेतन की पत्नी रेणु मुंबई के बोरीवली स्थित जीआरपी दफ्तर पहुंची. पुलिस ने उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की.
जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन में 31 जुलाई यानी सोमवार के दिन तड़ातड़ गोलियां चली थीं. RPF के जवान चेतन सिंह ने 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मुंबई जीआरपी ने शनिवार को आरोपी चेतन सिंह की पत्नी रेणु सिंह से लगातार 11 घंटे तक पूछताछ की. रेणु सिंह को जीआरपी ने मुंबई बुलाया था. पूछताछ खत्म होने के साथ ही उनके बयान को लिखित तौर पर दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 11 बजे बेहद कड़ी सुरक्षा घेरे में रेणु मुंबई के बोरीवली जीआरपी दफ्तर पहुंची थीं.
जीआरपी के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी चेतन सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार बयान बदलकर जीआरपी को गुमराह कर रहा है. वह बीमारी का बहाना बना रहा है. उसकी न्यूरोलॉजिस्ट से ट्रीटमेंट चल रहा था, जिसकी मेडिकल डिस्क्रिप्शन भी सामने आ चुकी है. चेतन सिंह के इलाज और मानसिक अस्थिरता को लेकर रेणु से कई सवाल किए गए हैं. हालांकि पहले आरोपी की पत्नी ने बताया था कि चेतन सिंह का इलाज चल रहा था.
31 जुलाई को ट्रेन में क्या हुआ था?
31 जुलाई यानी सोमवार की सुबह 05:00 बजे से 05:15 बजे के बीच ट्रेन नंबर 12956 जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी. ट्रेन वापी और बोरीवली रेलवे स्टेशन के बीच थी. ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए चेतन सिंह (30 वर्ष) तैनात थे. इसी ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई टीकाराम मीना की भी तैनाती थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेतन ने B5 कोच में एएसआई पर गोली चला दी. फिर उसी कोच में एक और यात्री पर गोली चला दी. इसके बाद चेतन पेंट्री कार की ओर बढ़ा और यहां पर रास्ते में एक यात्री पर गोली चला दी और फिर पेंट्री कार की अगली बोगी S6 में जाकर वहां तीसरे यात्री पर गोली चला दी. उक्त गोलीबारी की घटना में रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई टीकाराम मीना सहित 3 रेल यात्रियों की मौत हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved