• img-fluid

    Mumbai Test : न्यूजीलैंड को चाहिए 400 रन, भारत जीत से 5 विकेट दूर

  • December 06, 2021

    मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium in Mumbai) में दो मैचों की टेस्ट शृंखला (Two match Test series) का आखिरी मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 140 रन बना लिए हैं और उसके पांच 5 विकेट गिर गए हैं। भारत को अब मुकाबला जीतने के लिए पांच विकेट निकालने हैं जबकि मेहमान टीम को मैच जीतने के लिए 400 रन चाहिए, जो लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।

    न्यूजीलैंड की ओर से क्रीज पर इस समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र 2 रन पर नाबाद हैं और आज मैदान पर पारी को आगे बढ़ाने उतरेंगे। भारत की ओर से दूसरी पारी में आर अश्विन ने तीन, अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया है। इसके अलावा कीवी टीम का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ है। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की और मेहमान टीम के सामने 540 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने क्रमश: 47-47 रनों की पारी खेली। साथ ही अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने चार और रचिन रविंद्र ने तीन विकेट हासिल किए।


    इसके बाद 540 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबीज टॉम लाथम छह रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लाथम को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अश्विन ने मेहमान टीम की दूसरा और तीसरा विकेट भी झटका। अश्विन ने पहले विल यंग (20) को कैच आउट कराया। इसके बाद रॉस टेलर (6) को पवेलियन भेजा। अक्षर पटेल ने डैरिल मिचेल के रूप में न्यूजीलैंड का चौथा विकेट लिया। मिचेल ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट रन आउट के रूप में गिरा। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल खाता खोले बगैर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।

    भारत की पहली पारी
    मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए। पहली पारी में भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने पहले पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे।

    न्यूजीलैंड की पहली पारी
    न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 62 रनों पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका था। सबसे अधिक 17 रन काइल जेमीसन ने बनाए थे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल 2 और जयंत यादव ने 01 विकेट लिए थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विंध्य के मंसूरी चावल की भीनी खुशबु से अब महकेगा चीन

    Mon Dec 6 , 2021
    – अन्नदाताओं के लिए विकास संग समृद्धि के खुलेंगे नए द्वार मीरजापुर। विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के खेतों में पैदा मंसूरी चावल (Mansoori rice) की भीनी खुशबु (Sweet aroma) से अब हमारा पड़ोसी देश चीन (Neighboring Countries China) भी महकेगा। मीरजापुर से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण वाराणसी (एपीडा) के सहयोग से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved